Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ratia News : रतिया पार्क के पीछे झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हुई पहचान

Photo 1752646946520

 

Ratia park ke piche Mili Dead body

Ratia News : रतिया शहर के बुढ़लाडा रोड़ पर स्थित शहीद दविंद्र सिंह पार्क ( Ratia Park  ) के पीछे सुनसान झाड़ियों में करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए शहर के अलावा आस-पास गांवों में सूचना दी, वहीं शव को नगारिक अस्पताल के मोर्चरी हॉल में रखवा दिया है।

 

जानकारी के अनुसार Shahid Devinder Singh park Ratia के समीप खेलने वाले कुछ बच्चों व अन्य लोगों ने पार्क के पीछे से आ रही बदबू को लेकर वहां पहुंचकर देखा तो सुनसान झाड़ियों के पास एक युवक का शव पड़ा था, जिसके शरीर पर टी-शर्ट और निकर थी। उन्होंने Ratia park ke piche Mili Dead body की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रतिया पुलिस बीट अधिकारी गुरदित्ता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह शव 3 से 4 दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि शरीर की काफी चमड़ी गल चुकी थी और उस पर काफी कीड़े चल रहे थे।

 

Police Station Ratia SHO रणजीत सिंह ने बताया कि जिस युवक का शव मिला है, उस मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि शव को पहचान के लिए अभी नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है, अगर 72 घंटों में पहचान न हुई तो शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर नगरपालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Exit mobile version