Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Ratia News: रतिया में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप | पुलिस ने जांच शुरू की

Ratia suspicious death young man body found

 

Ratia News : मंगलवार को रतिया शहर के फतेहाबाद रोड पर स्थित बोला पंप पैट्रोल पंप के नजदीक झाड़ियों में करीब 32 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। शहर थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह पुलिस टीम व अन्य विभिन्न टीमों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी।

युवक की पहचान कुलदीप सिंह वार्ड नं. 12 शिमलापुरी रतिया के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमलापुरी का रहने वाला कुलदीप सिंह सोमवार दोपहर बाद से घर से जाने के पश्चात वापस नहीं आया था।

आज सुबह शहर के फतेहाबाद रोड पर कुछ दुकानदारों ने देखा कि एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पुलिस को दी। इसके पश्चात शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

वहीं शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक कुलदीप सिंह मेहनत-मजदूरी का कार्य करता था तथा कल दोपहर बाद वह अपने घर से मजदूरी पर जाने का नाम कहकर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा था तथा आज सुबह उसका शव मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें विभिन्न एंगलों से पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजन जो भी बयान देंगे व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version