Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Road Accident : बाइक फिसलने से सड़क पर गिरे युवक, ऊपर से कार गुजरने से एक की मौत

FB IMG 1682825487110 1

Rawalwas balsamand Road Accident in Hisar

 

हिसार जिले के बालसमंद रोड पर रावलवास खुर्द गांव के नजदीक मंगलवार शाम को बाइक फिसलने से दो युवक सड़क ( Road Accident ) पर जा गिरे। तभी बालसमंद की तरफ से आ रही कार ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। राहगीरों ने घायल हालत में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ( Hisar News Today )

 

बांडाहेड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि हिसार जिले के गांव बांडाहेड़ी निवासी 20 वर्षीय टोनू एक शिक्षण संस्थान से कोचिंग ले रहा था। वह मंगलवार को अपने एक दोस्त के साथ शहर में कोचिंग लेने के लिए आया। वे दोनों शाम को बाइक पर सवार होकर शहर से अपने गांव लौट रहे थे।

जब वो दोनों रावलवास खुर्द गांव के पास पहुंचे तो सामने से एक बस आ रही थी। वे बस की दूसरी तरफ से बाइक निकालने लगे तो उधर से एक बाइक आ गई। जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वे दोनों सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान बालसमंद की तरफ से आ रही एक कार सड़क पर गिरे टोनू के ऊपर से निकल गई। इस हादसे में टोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाकर परिजनों को हादसे की सूचना दी।

पता चलने पर परिजन अस्पताल में पहुंचे। डॉक्टर ने चैकअप कर युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव कब्जे में लिया। डॉक्टर की टीम ने बुधवार को मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया। सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version