Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Suicide News : रोहतक में ASI ने किया सुसाइड, वाई पूरन को बताया भ्रष्ट, जांच के डर से किया सुसाइड

Photo 1760439372995

Rohtak ASI sandeep Kumar Suicide News

Haryana News Rohtak.

हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था कि रोहतक साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने अज्ञात परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया। उन्होंने करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेर की है और बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस महकमें द्वारा अभी तक सुसाइड नोट और वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

मरने से पहले ASI Sandeep Kumar ने आरोप लगाया कि मृतक आईपीएस अधिकारी भ्रष्ट था और वही ईमानदार लोगों को जात-पात के नाम पर टारगेट कर रहे थे। जब उनकी भ्रष्टाचार की प्रत्येक खुलने लगी तो जांच के दर से उन्होंने सुसाइड कर लिया। लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया है कि मृतक एएसआई ने खुद सुसाइड क्यों और किन परिस्थितियों में किया है।

screenshot 2025 1014 1627212159567436641692176

रोहतक पुलिस को सूचना मिली कि लाढोत-धामड़ रोड़ पर स्थित एक मकान में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार ASI sandeep Kumar ने Suicide किन कारणों से सुसाइड किया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करने में लगी हुई है और मामले की तरह तक जाने का प्रयास कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उन्होंने करने से पहले एक वीडियो भी बनाई है। जिसमें उन्होंने रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अधिकारी बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रोहतक के पूर्व एडीजीपी वाई पूरन कुमार की जिस दिन यहां पर पोस्टिंग हुई थी उसी दिन से उन्होंने दूसरी जाति के कर्मचारियों को साइड में करना शुरू कर दिया था और अपने भ्रष्ट कर्मचारियों को तैनात करने में लग गए थे।

उन्होंने कहा कि जिन फाइलों में कुछ कमी थी उन फाइलों को खंगाल कर पीड़ित लोगों से पैसे मांगे जा रहे थे और सुशील कुमार ऑफिस में बुलाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए लोगों से पैसे ले रहा था जिसका जिक्र एक शराब ठेकेदार ने भी अपनी शिकायत और वीडियो जारी करके किया था।

वीडियो में व्यक्ति का रहा कि उसका फर्ज बनता है कि वह लोगों को सच्चाई से अवगत करवाए। उन्होंने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदर थाना के क्षेत्र में एक मर्डर हुआ था और उसमें राव इंद्रजीत का नाम सामने आया था जिसको बचाने के लिए उन्होंने उनसे 50 करोड रुपए की डील की थी।

उन्होंने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के बारे में बोलते हुए कहा कि वह ईमानदार और निडर अधिकारी हैं उन्होंने हमेशा अपना जीवन यापन अपनी तनख्वाह से किया है बल्कि अपनी तनख्वाह में से ही वह अन्य कमजोर लोगों की मदद भी करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी है और उनका साला विधायक है।

वीडियो और सुसाइड नोट में उन्होंने कहा कि न्याय हमेशा जनता करती आ रही है और जनता ही करती रहेगी और हमेशा सच्चाई की ही जीत होगी। जब आईपीएस अधिकारी की शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई तो उन्होंनेजांच में फंसने के डर से सुसाइड कर लिया। मृतक एएसआई के आरोपों में कितनी सच्चाई है और कितनी झूठ है इस बात का पता तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

अभी तक पुलिस महकमें के किसी भी अधिकारी की तरफ से उनके सुसाइड नोट और वीडियो के बारे में पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन यह खबर सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ पेरो पर धडेले से वायरल हो रही है। हरियाणा न्यूज़ अब तक बिना पुष्टि के किसी भी आप की तस्दीक नहीं करता।

राहुल गांधी आईपीएस वाई पूरन कुमार की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे, भाजपा सरकार पर साधा निशाना,

Exit mobile version