Rohtak kiloi 2 chachere bhai hatya ig office dharna
Rohtak News : रोहतक जिले के गांव किलोई निवासी 2 चचेरे भाइयों की संदिग्ध हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन शनिवार को आई.जी. से मिलने पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आई.जी. ऑफिस के बाहर धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सदर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
बता दें कि Rohtak जिले के गांव किलोई निवासी 15 वर्षीय रिषभ और 13 वर्षीय रौनक अपने दोस्त वंश के साथ 29 सितंबर को घर से बाहर गए थे। लेकिन दोनों चचेरे भाई रात भर घर वापस नहीं लौटे। 30 सितंबर को दोनों के शव नहर के पास मिले। इसमें एक का इसम शव भालौठ ब्रांच नहर के पास मिला, जबकि दूसरे का शव किलोई हैड पर मिला। पुलिस ने दोनों के दादा की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
खेलने के लिए स्टेडियम में जाते थे दोनों मृतक

गांव किलोई निवासी रिषभ व रौनक खेलने के लिए बस स्टैंड के पास स्टेडियम की तरफ जाते थे। 29 सितंबर को भी दोनों भाई वंश के साथ खेलने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं आए।
मृतकों के दादा सतबीर का कहना है कि आरोपी उनके पोतों को स्टेडियम से लेकर गए और हत्या कर शव फेंके हैं। इस मामले में वंश अकेला नहीं है, बल्कि 2 से 3 लोग ओर शामिल हैं।
पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की मां कविता ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने पैसा खा लिया है। जब उनके बच्चों के साथ कुछ होगा तो पता चलेगा कि मां की ममता क्या होती है। हमारे 2 बच्चों की हत्या हुई है। उनका कोई अपराध नहीं था और वंश कह रहा है कि उसने अकेले हत्या की है, जो झूठ बोल रहा है। उसके साथ और लोग भी उनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस आरोपियों को बचा रही : धर्मबीर हुड्डा
वहीं, ग्रामीण धर्मबीर हुड्डा ने बताया कि बच्चों को न्याय नहीं मिल रहा। पुलिस वालों ने पैसा ले लिया है और कार्रवाई के नाम पर केवल झांसा दे रहे हैं। पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा था, जिन्हें कल छोड़ दिया। वंश ने अकेले हत्या नहीं की, बल्कि उसके साथ 3 से 4 लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस अधिकारी बोले : आरोपी से कर रही पूछताछ
वहीं, Rohtak सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव किलोई निवासी चचेरे भाइयों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी वंश को काबू कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.