Father Son Murder Rohtak Police Encounter Rohad Toll
Father Son Murder News : रोहतक जिले में शुक्रवार को उसे समय सनसनी फैल गई जब बाप बेटे की सरेआम दिनदहाड़े बलियाणा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पांच युवक मृतक के घर में घुसते हुए और वहां से निकलते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक अधेड़ व्यक्ति का बड़ा बेटा गांव के ही दुकानदार की हत्या करने के जुर्म में जेल में बंद है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दुकानदार के भाई ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बाप बेटे की हत्या की है। सोनीपत जिले के खरखौदा में बाप बेटे की हत्या कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव बालियाणा में शुक्रवार को सब ठीक-ठाक चल रहा था कि गांव के चौकीदार सूरजभान के घर में पड़ोस में रहने वाला दीपक आया हुआ था। तभी वहां पर हथियार लेकर पांचवी वक्त पहुंचे और आते ही दीपक से उसके पिता का नाम पूछा। जब दीपक ने अपने पिता का नाम बताया तो युवकों ने उसे दो गोलियां मार दी। उसके बाद हमलावर सीधे दीपक के घर में घुस गए और वहां पर उन्होंने दीपक के पिता धर्मवीर को पांच गोलियां मारी जिससे उन दोनों बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। ( Rohtak father Son Murder News )
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाप बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस गांव में पहुंचे और दोनों मृतक बाप बेटे के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों घटना स्थल से जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने बाप बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। ( Rohtak Murder News Today )

मृतक धर्मवीर के भाई धर्मराज ने बताया कि शुक्रवार को उसके भाई और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका बड़े भतीजे सचिन उर्फ सागर ने सन 2023 में गांव के ही दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन दोनों के बीच क्या झगड़ा था इस बात का उसे नहीं पता लेकिन उसके भाई और भतीजे की हत्या उसी रंजिश में की गई है। ( Murder in baliyala Rohtak )
गांव में चर्चा है कि धर्मवीर के बेटे बेटे सचिन उर्फ सागर द्वारा हत्या करने के बाद वह जेल चला गया था। घर पर धर्मवीर उसकी पत्नी बेटी और छोटा बेटा रह रहे थे कि सात आठ महीने पहले उसकी बेटी ने लव मैरिज कर ली थी। इसी परेशानी के चलते धर्मवीर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था और अब घर पर धर्मवीर और दीपक ही अकेले रहते थे। जिनकी अब हत्या कर दी गई है। मृतक धर्मवीर पेंटिंग का कार्य करता था जबकि दीपक आईएमटी में स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था।

इस संबंध में सापला के डीएसपी राकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सूचना मिली थी कि गांव बालियाणा में फायरिंग हुई है। फायरिंग की सूचना मिलती है पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर धर्मवीर और उसके बेटे की हत्या की बात सामने आई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि धर्मवीर के बड़े बेटे ने गांव के ही जगबीर की हत्या की थी और इस रंज में जगबीर के भाई संजय ने धर्मवीर और दीपक की हत्या करवाई है। इस डबल मर्डर मामले में पांच आरोपित बताया जा रहे हैं जो कर और स्कूटी पर सवार होकर आए थे। पुलिस की टीम में लगातार मामले की जांच करने में लगी हुई है।
वहीं शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बालियाणा में बाप बेटे की हत्या करने वाले बदमाश सोनीपत जिले के खरखौदा में है। पुलिस ने रोहट टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन इस बात की अभी तक पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से पता चला है कि इस पुलिस मुठभेड़ में हिमांशु को दो गोलियां जबकि सन्नी को एक गोली लगी है।











