Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi Hotel में हंगामा : लव रिलेशनशिप में रह रहे कपल की पिटाई, घर से गहने लेकर प्रेमी के साथ भागी थी युवती

Screenshot 2024 1105 210806

Ruckus in Hansi Hotel: Couple living in love relationship beaten up

 

आंबेडकर चौक हांसी स्थित Hotel में सोमवार देर रात हंगामा होने का मामला सामने आया है। पंजाब बार्डर से आए कुछ लोग होटल में घुसे और वहां रह रहे एक युवक-युवती के साथ मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती पिछले कई दिनों से होटल में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। होटल मालिक ने उन्हें होटल में काम पर भी रखा हुआ था। ( Hansi News Today )

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की युवती रतिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और अपने घर से सोने-चांदी के आभूषण तथा अपने भाई की स्कूटी लेकर युवक के साथ फरार हुई थी। परिजनों ने इस मामले में रतिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी और पुलिस व परिवार की ओर से इनकी तलाश जारी थी। (

युवती के इंटरनेट मीडिया  पर अपलोड किए गए एक वीडियो से परिजनों को उसकी लोकेशन का अंदाजा हुआ, जिसके बाद युवती के पिता, भाई और मामा का बेटा Hansi Hotel  में पहुंच गए। देर रात उन्होंने होटल पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और युवती से बातचीत के बहाने अंदर घुस गए। वहां उन्होंने युवती से गहने वापस लौटाने की मांग की और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई।

 

बताया जा रहा है कि फिर परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान होटल मालिक मौके पर पहुंच गया और उसने परिजनों से पूछताछ शुरू की। विवाद बढ़ता चला गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। होटल में तोड़फोड़ भी की गई।

पुलिस ने दोनों कपल और परिजनों को हिरासत में थाने ले गई, जहां देर रात तक पूछताछ जारी रही। पुलिस ने मामले की सूचना रतिया थाने को भी भेज दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह युवक और युवती को रतिया पुलिस के हवाले किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

हांसी नहर में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता,

हिसार हांसी महम रोहतक रेलमार्ग पर जोड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन,

जींद में टीचर ने किया सुसाइड, कमरे में फंदे पर लटका मिला टीचर,

करनाल में मोबाइल शॉप पर फायरिंग, पर्ची फेंककर मांगी फिरौती,

Exit mobile version