Hansi News Today: Dead body found in Siwani feeder canal in Hansi
जागरण में जाने की बात कहकर निकला युवक का शव दो दिन बाद सिवानी फीडर से बरामद
Hansi News Today : हांसी से होकर गुजरने वाली सिवानी फीडर में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रेमनगर निवासी 30 वर्षीय अजीत के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले घर से जागरण में जाने की बात कहकर निकला था और तभी से लापता था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवरकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
सोमवार की सुबह हांसी पुलिस को सूचना मिली थी की उमरा रोड पर लाल हुकुमचंद पार्क के पास सिवानी फीडर नहर में एक युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतक के शव को नहर से निकलकर आगामी के शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार युवक के हाथ पर उसका नाम गुदा था और हाथ में पहनी माला पर भी यही नाम लिखा हुआ था। इससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। शव को नागरिक अस्पताल हांसी भेजा दिया ।
पुलिस इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तो उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और अजीत के शव की पहचान कर ली। मृतक अविवाहित था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वहीं इसका एक छोटा भाई भी है जो वह भी मेहनत मजदूरी का कार्य करता हैं। अजीत के पिता राममेहर ने बताया कि उनका बेटा कभी घर से इस तरह नहीं गया था, यह पहली बार है कि वह दो दिन तक लापता रहा।
मामले की जांच कर रहे एएसआइ शिव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है और स्वजन के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अजीत श्याम बाबा के जागरण तक पहुंचा ही नहीं, किसी ने उनको बताया कि अजीत जाट धर्मशाला चौक पर किसी से बात कर रहा था और फिर वह वापस अपने घर की ओर चला गया। घर जाते समय वह सिवानी फीडर नहर पर पहुंचा था। अब हादसा कैसे हुआ इसका अभी कोई राजफाश नहीं हो सका है। जिसकी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों के अनुसार अजीत शनिवार रात यह कहकर घर से निकला था कि वह शहर में आयोजित एक जागरण में जा रहा है। लेकिन वो रातभर वापस घर नहीं आया। काफी तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मृतक के पिता राममेहर के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवरकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।