Safidon CIA police officer dies in Assandh
Safidon CIA police कर्मी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान बल्ला गांव निवासी सुरेंद्र बैरागी के रूप में हुई है, जो फौज चालक सुरेंद्र। से रिटायर्ड थे और वर्तमान में पुलिस विभाग में बतौर ड्राइवर था। सी.आई.ए. इंचार्ज राधेश्याम ने बताया कि सुरेंद्र एक ईमानदार और मेहनती कर्मचारी थे। ड्यूटी के दौरान ही सुरेंद्र बीमार पड़े थे और तबीयत बिगड़ने के बाद घर जाकर इलाज करवा रहे थे।
परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में प्लेटलैट्स तेजी से कम हो रही थी। हालत लगातार बिगड़ते देख कर चिकित्सकों ने पी.जी.आई. रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र पहले भारतीय फौज में कार्यरत थे और रिटायर होने के बाद हरियाणा पुलिस में ड्राइवर के पद पर भर्ती हुए थे। उनके निधन से विभाग में शोक का माहौल है।
परिवार ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा खुशमिजाज और अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे। मौत की सूचना मिलते ही Safidon CIA police इंचार्ज राधेश्याम और अन्य पुलिसकर्मी करनाल पहुंचे। सुरेंद्र का शव कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज के मोर्चरी हाऊस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।