Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sirsa CIA Police ने लाखों रुपए की अफीम व कार सहित अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

craiyon 150058 Arrested businessman hands tied behind his back by handcuffs looks down seen from 1

Sirsa CIA Police arrest afeem taskar Kalanwali

Sirsa CIA Police स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव ओढ़ा से 3 किलो 117 ग्राम अफीम सहित एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी तुरकिया जिला मंदसौर (म.प्र.) के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि Sirsa CIA Police kananwali के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सुरेश कुमार की टीम में तैनात सब इंस्पैक्टर रामस्वरूप अपनी पुलिस टीम के साथ नैशनल हाई-वे पर ओढ़ा में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे कि सिरसा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी।

एस.आई. रामस्वरूप ने अपनी टीम की सहायता से कार चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी मंदसौर मध्य प्रदेश बताया। संदेह के आधार पर कार सहित तलाशी ली गई तो एक डिब्बे में अफीम बरामद हुई। आरोपी दिनेश के कब्जे से 3 किलो 117 ग्राम अफीम बरामद होने पर थाना ओढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

बता दें कि आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ थाना चौपटा सिरसा में 2020 व मंदसौर मध्य प्रदेश में 2025 में मादक पदार्थ तस्करी के केस दर्ज हैं। आरोपी दिनेश कुमार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Exit mobile version