![]() |
मैरिट प्राप्त करने प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए।
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद, : एसबीएस स्कूल माढ़ा का 10वीं कक्षा का (SBS School Madha 10th Result) परिणाम शानदार रहा। इसमें कुल 90 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर, 54 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर, 79 विद्यार्थियों ने बोर्ड मैरिट हासिल की है । इसमे मोनिका राजपुरा ने 99 प्रतिशत अकों के साथ पहला स्थान, खुशी, तानिया व तमन्ना ने 98 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा व स्विटलक ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुनील चहल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12वीं कक्षा के बाद 10वीं कक्षा की बोर्ड का वार्षिक परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने इसके लिए स्कूल के स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा की व सभी विद्यार्थियों व स्कूल के स्टाफ को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई भी दी।
