Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Bhiwani News : स्पेशल स्टाफ पुलिस ने पशु चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, अन्य फरार

FB IMG 1762432821147

Sheep Chori from village Kalod Bhiwani News

Bhiwani News : भिवानी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव कालोद से पशु चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

कृष्ण निवासी कालोद ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि दिनांक 01.07. 2025 की रात को चोर उनके बाड़े से भेड चोरी करके ले गए थे। इस शिकायत पर सिवानी मंडी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ ईशरवाल के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने भेड चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय कुमार पुत्र दारा सिंह निवासी झांझड़ा टोड़ा लोहारू व सिंटू पुत्र धर्मपाल निवासी वार्ड नंबर- 09 लोहारू के रूप में हुई है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Exit mobile version