Abtak Haryana News

Siwani Mandi News : गोदाम से अनाज के कट्टे चोरी का मामला ; आरोपी काबू

05-HSR-03.jpg

 

Siwani Mandi godown Anaaj chori

Siwani Mandi News : सिवानी मंडी के गोदाम से अनाज के कट्टे चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। सिवानी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 1400 रुपए बरामद किए हैं।

 

Siwani Mandi Police Station को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपित के द्वारा तीन बार उनके गोदाम से अनाज के कट्टे चोरी किए गए हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गोदाम से अनाज चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए सिवानी मंडी थाना पुलिस के मुख्य सिपाही दीपक ने आरोपित ढाणी शीलावाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

 

पुलिस ने आरोपी से 1400 रुपए नकदी बरामद की, नशे है आदि है चोरी का आरोपी

Siwani Mandi Police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान सोनू निवासी ढाणी सिल्हांवाली के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 1400 रुपए की नकदी की बरामदगी की है। आरोपी नशा करने का आदि है जो अपने नशे की पूर्ति के लिए अनाज चोरी की वारदात को अंजाम दिया था आरोपी को न्यायालय में किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version