Sirsa News Today: MSG Bhandara free health check up camp
Sirsa News Today: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के दूसरे पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज के MSG Bhandara अवतार महीने की खुशियों के उपलक्ष्य में Dera Sacha Sauda Sirsa द्वारा मानवता भलाई के कार्यों की एक और कड़ी जोड़ते हुए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है।
Dera Sacha Sauda Sirsa free medical checkup camp

सोमवार को शिविर के पहले दिन ईएनटी यानी कान, नाक व गला रोगों से संबंधित मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। शिविर की शुरूआत अरदास और धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के इलाही नारे के साथ की गई। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह डेरा सच्चा सौदा द्वारा 170 मानवता भलाई के कार्यों के माध्यम से मनाया जाता है और इसी श्रृंखला के तहत यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। पहले दिन ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर सरल आहुजा, डॉक्टर सुमित सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों और पेरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं।

अनुभवी विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की गहन जांच कर उन्हें उचित परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया, जिससे गरीब, जरूरतमंद और दूर-दराज से आए लोगों को बड़ी राहत मिली। शिविर में पहुंचे मरीजों ने नि:शुल्क एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिलने पर डेरा सच्चा सौदा का आभार जताया। डेरा सच्चा सौदा द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे परमार्थी स्वास्थ्य शिविर समाज के कमजोर वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

यह शिविर डेरा सच्चा सौदा द्वारा संचालित 170 मानव कल्याण कार्यों का हिस्सा है, जिनके अंतर्गत आधुनिक तकनीक से युक्त नि:शुल्क इलाज और जांच की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रहा है, जिससे हजारों लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इस स्वास्थ्य शिविर श्रृंखला के अंतर्गत पूरे सप्ताह अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

- शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है:
13 जनवरी (मंगलवार): डेंटल (दांतों संबंधी रोग) जांच
14 जनवरी (बुधवार): आर्थो (हड्डियों संबंधी रोग) जांच
15 जनवरी (वीरवार): स्त्री रोग विशेषज्ञ जांच
16 जनवरी (शुक्रवार): कार्डियो (दिल के रोग) जांच
17 जनवरी (शनिवार):गठिया (जोड़ों के दर्द) जांच
