Sports News Hisar : कबड्डी में खेदड़ की टीम बनी विजेता और फुटबॉल में बीघड़ की टीम का रहा दबदबा ; सांई में ट्रायल 22 से

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Sports News Hisar: Khedar team became the winner in Kabaddi and Beghad team dominated in football;  Trial in Sai from 22nd

Screenshot 2024 0116 081354
कबड्डी खेलते हैं खिलाड़ी। 




 


 

हरियाणा न्यूज हिसार: गांव खेदड़ में खेल कमेटी के तत्वावधान में 8वें खेल मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य रूप से महिलाओं की दौड़, बुजुर्गों की दौड़, छोटे बच्चों की दौड़, बोरी दौड़, मटका दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ और लड़कियों की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। मेले में ग्रामीण महिलाओं का कबड्डी मैच भी हुआ जिसको ग्रामीणों ने खूब सराहा और महिलाओं ने खूब तालियां बटोरीं। 

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर ठेकेदार अनिल सहारण ने शिरकत की व विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता में हिस्सेदारी लेने वाली सभी महिलाओं को कंबल और शॉल दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खेदड़ गांव की सरपंच रेनू रानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। क्रीड़ा भारती की तरफ से प्रांत के मंत्री डॉ. राजेंद्र कड़वासरा मौजूद रहे।

 कबड्डी मे खेदड गांव की टीम पहले स्थान पर रही जबकि गांव गोरछी के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में सुनीता की टीम प्रथम और कमलेश की टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में अखाड़े के संचालक त्रयंबकेश्वर गिरी, खेल समिति के संयोजक सुभाष चंद्र, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू, रीमन नैन, सतीश डीपी, संदीप डीपी, कुसुम डीपी, सत्यवान शर्मा, सत्यवान नंबरदार, प्रधान बसाऊ राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

फुटबाल प्रतियोगिता में बीघड़ की टीम बनी विजेता

Screenshot 2024 0116 081506
विजेता टीम के साथ मुख्य अतिथि। 

हरियाणा न्यूज मंडी आदमपुर : हमारे जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। ये विचार आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप बैनीवाल ने गांव मोहब्बतपुर व छाणी मोहब्बतपुर द्वारा आयोजित दसवीं ग्रामीण फुटवाल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस टूनमिट में क्षेत्र की 20 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बीघड़ व ढाणी मोहब्बतपुर के बीच खेला गया, जिसमें बोधड़ की टीम 2-0 से विजयी होकर चपियन बनी। प्रतियोगिता के समापन पर नींबू-चम्मच रेस, स्लो साइ‌किल रेस, मटका रेस, बोरा रेस आदि इवेंट भी आयोजित किए गए।

स्ट्राइकर क्लब ने रॉबर्स क्लब को 4-3 से हराया

हिसार। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर फुटबॉल मैदान पर रविवार को रोबर्स क्लब और स्ट्राइकर क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें स्ट्राइकर क्लब ने रॉवर्स क्लब को 4-3 से हराया। मैन ऑफ द मैच सुरेश रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुपरिंटेंडेंट अजय डेविड ने शिरक्त की। क्लब के सदस्य विजय सहारण ने बताया कि दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा और मुकाबले में स्ट्राइकर क्लब ने एक गोल से मैच जीत लिया। इस मौके पर खिलाड़ी विजय सांगवान, अनिल घनघस, कुबेर बिष्ट, निशांत ज्याणी, भवन पांडे, कृष, प्रेम सैनी आदि थे। 

साई में बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी व एथलेटिक्स के ट्रायल 22 से

हरियाणा न्यूज हिसार : साई (स्पोर्ट्स अर्धारिटी ऑफ इंडिया) में 22 जनवरी से बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी और एथलेटिक्स के ट्रायल लिए जाएंगे। तौन दिवसीय ट्रायल में देशभर से खिलाड़ी पहुंचेंगे। ट्रायल एचएयू के गिरी सेंटर में लिए जाएंगे। इसको लेकर साई के सहायक निदेशक निशांत कुमार मोर्या ने कोच की बैठक लेकर ड्यूटी लगाई है। 12 से 18 साल तक के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

साई में खिलाड़ियों का चयन आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत किया जाएगा। बॉक्सिंग और कुश्ती में आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत लड़कों और लड़कियों का चयन होगा। इसी प्रकार हॉकी में आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत लड़कियों, एथलेटिक्स में आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत लड़कों के ट्रायल लिए जाएंगे।

खिलाड़ियों को ये मिलेंगी सुविधाएं

चयनित खिलाड़ियों को 275 रुपये की प्रतिदिन खुराक, शिक्षा व्यय, निशुल्क खेल सामग्री, निशुल्क बीमा, निशुल्क खेल पोशाक की सुविधाएं मिलेंगी। 

ये लाने होंगे दस्तावेज

 रिहायशी प्रमाण पत्र या फिर राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं कक्षा की मार्कशीट, खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट फोटो चयन प्रक्रिया के दौरान लेकर आने होंगे। 

 साई में 22 जनवरी से 24 जनवरी तक ट्रायल लिए जाएंगे। मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। अंतिम दिन साक्षात्कार लिया जाए‌गा। रिपोर्ट साई मुख्यालय भेजी जाएगी। निशांत, सहायक निदेशक, साई

नोट : हरियाणा न्यूज पर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :-  sunilkohar@gmail.com

या व्हाट्सएप करें : 7015156567

Haryana News WhatsApp group link 

group link 

WhatsApp channel link ko follow kre

Link 

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

School Holidays in Haryana 

Weather update in Haryana-punjab : मौसम विभाग का रेड अलर्ट; हरियाणा पंजाब में हाड़ कंपाने वाली ठंड, घने कोहरे ने रोकी रफ्तार 

Hansi News Today 

Meham Rohtak News 

Jind News Today 

Haryana News Today in Hindi : हरियाणा के युवक की आस्ट्रेलिया में मौत 

हरियाणा राज्य परिवहन में 2024 में अप्रेंटिसशिप के लिए मांगें आवेदन

किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर बनाई खास रणनीति : किस गांव का कितना मुआवजा बकाया ? देखें लिस्ट


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading