Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Property Dealer Were Attacked IN Hisar : हिसार में प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों पर हमला, रास्ता रोक कर हमला

1732814928534 1

Three people including property dealer were attacked in Hisar

 

हिसार जिले के कैमरी मिरकां रोड पर अज्ञात कर सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों का रास्ता रोककर उन पर लाठी डंडों और ईटों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर तीन नामजद सहित करीब डेढ़ दर्जन युवकों के खिलाफ रास्ता रोक कर हमला करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में हिसार जिले के गांव मिरकां निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का कार्य करता है और उसका चचेरा भाई संदीप हिसार के कैमरी रोड़ पर प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है। मंगलवार की रात को हुआ हिसार गया हुआ था। रात करीब 9:00 बजे वह और उसके चाचा का लड़का संदीप और डाबड़ा निवासी राकेश कार में सवार होकर कैमरी गांव से मिरकां गांव जा रहे थे कि रास्ते में गाड़ी में चार-पांच लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने अपनी गाड़ी को वापस मोड़ कर बचने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनकी गाड़ी के कंडक्टर साइड से ईंट से हमला कर दिया। उसके बाद वह उनसे बचते हुए डाबड़ा गांव की तरफ दौड़ पड़े। इसी दौरान 4/5 बाइकों पर और भी युवक आ गए और उन्हें रोकने का प्रयास किया। डाबड़ा गांव के पास उन्होंने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अदा कर उनका रास्ता रोक लिया और जब नीचे उतरे तो उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

इस दौरान उन पर करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने ताबड़तोड़ हमले किए और उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जब बाहर आए तो आरोपित मौके से जान से करने के धमकी देकर भाग गए। इसकी सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। हमले की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेंद्र की शिकायत के आधार पर गांधीनगर के रहने वाले मनीष दीपक और सुनील सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की तरफ से बाहर हैं।

सृष्टि स्कूल के छात्रों का रिजल्ट रहा शानदार,

भारत-पाकिस्तान मामले में ट्रंप के बयान पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर साधा निशान,

कंप्यूटर सीखने गई विवाहिता लापता,

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम,

Exit mobile version