Shrishti School 10th and 12th board result was excellent
सत्र 2024–25 की बोर्ड परीक्षाओं में सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परचम लहराते हुए दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने शानदार अंकों के साथ टॉप किया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस खुशी के अवसर पर स्कूल परिसर में लड्डू बांटे गए और टॉप करने वाले विद्यार्थियों का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। पूरा माहौल उत्सवमय रहा।
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यक्ष्दीप ने 478 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गर्विता ने 455 अंक, राजीव ने 448 अंक, नूर भयाना ने 428 अंक, अंशुमन ने 419 अंक और कशिश ने 413 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावी छात्रों—सागर, अंजली, हर्ष, नवीन, तनिक, सोनम, गीतान्शी,रोहित और साक्षी—का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा।
बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में रेणु ने 450 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा ने 435 अंक, ज्योति ने 394 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावी छात्रों—कोमल,मानसी मोर, सुशान्त, शिवम् गर्ग और रोबिन का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन सभी विद्यार्थियों की सफलता उनके परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है।
विद्यालय के निदेशक अनुप लोहान ने कहा, “सृष्टि स्कूल का हर परिणाम हमारी शिक्षण नीति और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है। हम उन्हें केवल परीक्षा के लिए नहीं, जीवन के लिए तैयार करते हैं।” “हर सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के विश्वास की त्रिवेणी है। सृष्टि स्कूल इसी समर्पण की पहचान है।
विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सतत सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अभिभावक, हरिपाल बिसला, राजपाल ढांडा, अरुण सिंह, नीलम, सरोज, शीला देवी, अजमेर सिंह विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व स्टाफ तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सृष्टि स्कूल का यह शानदार परिणाम न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यह विद्यालय की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भी पुष्टि करता है।
हिसार में प्रॉपर्टी डीलर का रास्ता रोड पर हमला, तीन घायल,
भारत-पाकिस्तान मामले में ट्रंप के बयान पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर साधा निशान,
कंप्यूटर सीखने गई विवाहिता लापता,
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम,