Married woman who went to learn computer is missing
रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव सैमण से एक विवाहिता घर से कंप्यूटर सीखने के लिए रोहतक गई थी कि वापस घर नहीं पहुंची। काफी तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित युवक इसकी शिकायत लेकर महम पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी के गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महम थाना पुलिस को दी शिकायत में सैमण निवासी अमित ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसकी 22 वर्षीय पत्नी दिपाली 12 मई को सुबह करीब 7:00 बजे घर से कंप्यूटर सीखने की बात कह कर रोहतक गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं आई। उसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा।
पीड़ित युवक अमित ने बताया कि घर से जाते समय उसकी पत्नी ने सूट सलवार पहना हुआ था, उसकी पत्नी का चेहरा गोल पैरों में जूती पहने हुए थी और उसका कद 5 फीट है। महम थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी हैं।
हिसार में प्रॉपर्टी डीलर का रास्ता रोड पर हमला, तीन घायल,
सृष्टि स्कूल के छात्रों का रिजल्ट रहा शानदार,
भारत-पाकिस्तान मामले में ट्रंप के बयान पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर साधा निशान,
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम,