Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Tohana News : 559 ग्राम अफीम सहित युवक गिरफ्तार

FB IMG 1729126699157

Tohana News : Youth arrested with 559 grams of opium

Tohana News : टोहाना सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान जाखल क्षेत्र से एक युवक को भारी मात्रा में अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान सुभाष उर्फ सुनील पुत्र मेजर सिंह निवासी चांदपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सी.आई.ए. पुलिस की टीम एस. आई. जग्गा सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब चांदपुर हैड के पास पहुंची तो पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष उर्फ सुनील अपने घर पर अफीम बेचने का काम करता है। अगर उसके घर छापेमारी की जाए तो उसके घर काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। इस पर पुलिस टीम सुभाष के घर पहुंची तो आंगन में एक युवक खड़ा था।

पुलिस को देखकर उक्त युवक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नामक सुभाष उर्फ सुनील बताया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 559 ग्राम अफीम बरामद हुई।

इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना जाखल में उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ कर असल सप्लायर का पता किया जाएगा।

बरवाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गैस लीकेज होने से एक की मौत, दूसरा गंभीर,

सिरसा में अलग-अलग जगहों से लाखों रुपए की हेरोइन सहित दो गिरफ्तार,

Exit mobile version