Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Barwala News: ढाणी गारण में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गैस लीकेज से 1 की मौत, दूसरा गंभीर

FB IMG 1682825487110 1

Barwala News : 1 died due to gas leakage in Dhani Garan sewerage treatment plant

Barwala News : बरवाला गांव ढाणी गारण में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करते समय गैस लीकेज होने पर चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूरों को उपचार के लिए यहां नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उनको हिसार रैफर कर दिया। वहां के सिविल अस्पताल में ले जाने पर पाबड़ा के अंकित (25) को मृत घोषित कर दिया और ढाणी खान बहादुर के मनजीत का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  बरवाला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पाबड़ा के जगदेव ने बताया कि परिवार में मेरे चचेरा भाई अंकित, ढाणी खान बहादुर का मनजीत और दो अन्य करीब पौने बारह बजे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे थे।करीब 8 फुट गहरे प्लांट में अंकित वॉल्व खोलने लगा तो तेजी से गैस रिसने लगी और अंकित व मनजीत बेहोश हो गए। बाद में उनको निकालकर एंबुलैंस के जरिये पहले यहां नागरिक अस्पताल और फिर हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां अंकित की मौत हो गई। ( Latest Barwala News

परिजन बोले-प्लांट में सुरक्षा के नहीं हैं उपकरण

मृतक के परिजनों का कहना है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं हैं। अंकित अविवाहित था और ठेकेदार के मार्फत वहां काम करता था। यदि मौके पर सुरक्षा संबंधी उपकरण होते तो अंकित की जान नहीं जाती।

लाखों रुपए की हेरोइन सहित दो गिरफ्तार,

टोहाना से भारी मात्रा में अफीम सहित युवक गिरफ्तार,

Exit mobile version