Uklana Scorpio rider arrest with afeem
Uklana News : हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने चेकिंग के दौरान उकलाना–टोहाना रोड पर गांव बिठमड़ा के पास से स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 792 ग्राम अफीम बरामद की है। जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ उकलाना मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए Uklana tohana Road पर बिठमड़ा के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ समय बाद उकलाना मंडी की तरफ से आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर गाड़ी का ड्राइवर मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि साथ बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया।
काबू किए गए व्यक्ति की पहचान चमारखेड़ा निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। फरार व्यक्ति की पहचान बैजलपुर निवासी मेवा सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी से पॉलिथीन बैग में 792 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम और गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर सोनू कुमार और मेवा सिंह के खिलाफ Uklana police station में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है दूसरे आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
आभूषण और नकदी चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सोने की तबीजी बरामद
Agroha News : थाना अग्रोहा पुलिस ने आभूषण और नकदी चोरी के मामले में दो आरोपियों गांव मीरपुर निवासी अरुण और प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांचकर्ता मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अग्रोहा में गांव मीरपुर निवासी रामजीलाल ने 7/8 सितंबर 2025 की रात उसके घर से आभूषण और नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा सोने की तबीजी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बुडाना डबल ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा, मास्टरमाइंड दस महीने बाद गिरफ्तार,