Two big incidents before CM Nayab Saini program in Narnaund
सीएम नायब सैनी के आगमन से पहले लूट और मर्डर से नारनौंद में दहशत का माहौल, पुलिस के सुरक्षा दावों की खुली पोल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के हड़प्पा सभ्यता के गांव राखी गाड़ी पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले दो बड़ी वारदातें हुई। जिनमें से जींद बारवाला मार्ग पर राखी कड़ी से चंद किलोमीटर दूर अज्ञात बदमाश कार सवारों से उनके गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो गए। जबकि दूसरी वारदात रविवार की देर रात नारनौंद पुलिस थाने से चंद मीटर की दूरी पर ने बस स्टैंड के सामने बदमाशों ने एक युवक की तेजडर हथियारों से काटकर हत्या कर दी। इन दोनों वारदातों से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार की दोपहर को हड़प्पा सभ्यता की सबसे बड़ी साइट राखी गाड़ी को देखने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े कर रही थी। लेकिन राखीगढ़ी के पास लूट की वारदात और नारनौंद में बदमाशों द्वारा होटल में गुंडागर्दी करते हुए युवक की हत्या कर दी। जिससे पुलिस के द्वारा की गई सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल कर सबके सामने आ गई है। बदमाश युवक की हत्या करने के बाद अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए।
हत्या की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। लोगों का कहना है कि जब सुबह हुआ सैर करने के लिए सड़क पर पहुंचे तो काफी दूर तक सड़क पर खून बिखरा हुआ था। यह वारदात रविवार की देर रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने होटल और आसपास पड़े खून के धब्बों की गहनता से जांच कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। उधर पुलिस ने हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
वहीं हिसार जिले के गांव कोथ खुर्द निवासी राजबीर ने बताया कि हो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और रविवार की दोपहर को करीब 2:30 बजे जींद बारवाला मार्ग पर गांव के गैबीनगर के पास जींद के नरवाना रोड निवासी फिरोज CH-01CF-3738 करेटा में सवार होकर शाहपुर दिल्ली निवासी सुभाष को जमीन दिखाने के लिए जीन्द बरवाला रोड नजदीक अभिनन्दन होटल गैबीनगर लेकर आया था जो मै भी वहा पर पहले से पहुँचा हुआ था जो फिरोज ने गाडी को सडक के साथ दक्षिण दिशा मे खडा करके मै व फिरोज, सुभाष व राजबाला सडक से उत्तर दिशा मे करीब 1 एकड दुर सुन्दर पुत्र चतर सिहँ के खेत की जमीन को देखने के लिए गये थे जो समय करीब 2.35 PM पर गाडी न. CH-01CF-3738 के पास 4 नौजवान लडके आकर गाडी के चारो तरफ खडे हो गये और हमारे को आवाज देकर गाडी के पास आने को कहा।
जब मै व फिरोज गाडी के पास आये तो मेरे को धमकी देकर बोले की गाडी की चाबी दे जो मैने कहा कि मै गाडी की चाबी क्यो दुँ उनमे से दुसरा लडका बोला कि साले को गोली मारो ये कहते ही 1 लडके ने मेरे को थप्पड मारा और दुसरा पिस्टल दिखाया और हाथ से पिस्टल वाले ने मेरी चाबी खोस ली जो फिरोज डर के मारे खेडी चौपटा की तरफ भाग लिया और 1 लडका फिरोज के पीछे भाग लिया और पीछे से आवाज लगाई ऱुक जा वरना गोली मार दुंगा इतनी देर मे 3 लडके गाडी का स्टार्ट करके चल दिए और आधा किला आगे से चौथे लडके को भी गाडी मे बैठा लिया। खेडी चौपटा की तरफ भाग गये फिर सुभाष व राजबाला भी हमारे पास आ गये फिर हमने सुभाष और राजबाला को बतलाया उसके बाद हमने डॉयल 112 पर सुचना दी डॉयल 112 की गाडी हमारे पास आ गई जो नाम पता नामालुम 4 नौजवान लडको ने मेरे थप्पड मारकर व पिस्तोल जान से मारने की धमकी जबरदस्ती गाडी न. CH-01CF-3738 को छीन कर ले गए है।
अंकित राजपुरा के मर्डर स्टोरी डिटेल से,
पूर्व सरपंच मेवा सिंह की बेटे ने की हत्या, पूर्व सरपंच की बेटे ने गाड़ी से कुचलकर की हत्या,
हरियाणा में गोली मारकर पत्रकार की हत्या,
नारनौंद में बदमाश क्रेटा गाड़ी लूटकर फरार,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















