Water work moter Chori Madha Narnaund News
Narnaund News : सर्दियों के मौसम की अभी शुरुआती हुई है कि चोरों ने अपने दस्तक देनी शुरू कर दी है। आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है। चंद रोज पहले गांव माढ़ा के सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया था। अब चोरों ने गांव माढ़ा के जलघर से चार बिजली की मोटर चोरी कर मौके से फरार हो गए।
माढ़ा गांव के जलघर में चोरी
जल घर से मोटर चोरी होने की वजह से गांव माढ़ा में पीने के पानी की किल्लत पैदा हो गई है। जब सुबह जल घर में तैनात कर्मचारी पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जल घर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी दो 20-20 हॉर्स पावर की मोटर सहित टोटल चार बिजली की मोटरें गायब मिली। उन्होंने तुरंत थी इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते हैं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस टीमों के पर पहुंची। जल घर का बारीकी संरक्षण करने के बाद पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। ( Latest News Hansi )
ग्रामीण दिलबाग नंबरदार, संदीप, प्रदीप, मोहित उर्फ रुबी, कृष्ण, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, नवीन, बंटी, दीपक इत्यादि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चोर उनके गांव के सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बना रहे हैं। चोरों ने गांव के स्टेडियम से भी खिलाड़ियों का सामान चोरी किया था और उसके बाद गांव के सरकारी स्कूल से मिड डे मील राशन सहित अन्य सामान चोरी किया था। अब जल घर से बिजली की चार मोटर चोरी कर ले गए हैं। जलघर से मोटर चोरी होने की वजह से गांव में पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है और जल्द ही दूसरी मोटर रखकर गांव में सप्लाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव और आसपास के एरिया में काफी युवा नशा करने लग गए हैं और वह नशे की पूर्ति करने के लिए हो सकता है कि चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हों। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह रात के समय गांव में गश्त को बढ़ाएं ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा सके।
Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












