https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Weather changed in Jind : जींद में बारिश और ओलावृष्टि, तेज आंधी में टूटे पेड़ और बिजली के पोल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Weather changed in Jind, rain and hailstorm

हरियाणा के जींद जिले में रविवार की शाम को Western disturbance effect in Jind Haryana में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी। वहीं ओलावृष्टि से खरीफ की फसलों में नुकसान होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था, जिससे आमजन बेहाल था। लेकिन रविवार को हुए इस मौसम बदलाव ने लोगों को राहत गर्मी से राहत दी।

screenshot 2025 0504 2048562532799174334595578
जींद में मौसम ने बदला मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि, तेज आंधी में टूटे पेड़ और बिजली के पोल।

तेज हवाओं और बारिश ने गिराया तापमान

रविवार की शाम को करीब 6 बजे अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। पहले तेज धूलभरी हवाएं चलीं, जिसके बाद आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 30 मिनट तक तेज बारिश होती रही, जिसके साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे। इससे तापमान में अचानक गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया।

 

ओलावृष्टि का असर – किसानों की चिंता बढ़ी

जहाँ एक ओर आम नागरिक इस बारिश से खुश नजर आए, वहीं कुछ किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखीं। कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें प्रभावित हो सकती हैं। विशेषकर सब्ज़ियाँ और तिलहन की फसल को नुकसान पहुँचने की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ओलावृष्टि ज्यादा तीव्र रही, तो नुकसान का आकलन किया जाएगा।

 

मौसम विभाग का अनुमान – अगले कुछ दिनों में और राहत

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों तक हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव जारी रहेगा। जींद समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है।


लोगों में राहत और उमंग

जींद के नागरिकों में इस बदले मौसम को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने बारिश का आनंद लिया, वहीं गर्मी से बेहाल बुजुर्गों और कामकाजी लोगों ने भी राहत की सांस ली। दुकानदारों का कहना है कि बारिश से बाजार में भी रौनक लौट आएगी। क्योंकि भीषण गर्मी के समय लोग दिन में काम ही खरीदारी के लिए निकलते हैं और सारा दिन बाजार सुनसान नजर आता है।

 

बिजली और यातायात पर हल्का असर

बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही तेज हवाओं और पानी भराव से यातायात पर भी हल्का असर पड़ा। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और किसी बड़े नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://pertawee.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading