Weather Update: People are troubled by the hot winds, chances of rain are increasing, farmers are worried
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!HBN News, Weather Update: अप्रैल महीने के पहले ही सप्ताह में मई जून जैसे गर्म लू के थपेड़ों से आमजन ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी परेशान हो चुके हैं। सुबह 10 से लेकर शाम 4 तक लोग अपने घरों में डूबते रहने को मजबूर हैं। घर से बाहर निकलते ही दोपहर के समय आंखों के सामने तारे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकतम तापमान भी अब 41 डिग्री तक पहुंच रहा है। बढ़ते तापमान के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। मौसम विभाग अनुसार शुक्रवार को जिले में मौसम में बदलाव होगा और बारिश होने के आसार बने रहेंगे। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि इससे किसानों की परेशानी पहले से बढ़ेगी ।
मंगलवार को सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। जिसके बाद मौसम साफ हो गया और तेज धूप व गर्म हवा चलना शुरू हो गई। दोपहर को गर्म हवा लू का अहसास कराती रही। इसके कारण आमजन की परेशानी बढ़ गई। लोग कपड़े का सहारा लेकर धूप व गर्मी से खुद का बचाव करते हुए नजर आए। हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में हल्की बादल छाने से कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनना शुरू हो गई। लेकिन फिर भी लोगों को इससे राहत मिलते हुए नजर नहीं आई।
मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि शुक्रवार से मौसम में फिर से बदलाव होने के आसार है। विभाग की तरफ से जारी किया गए अलर्ट के कारण किसानों की चिंता बढ़ना शुरू हो गई है। बता दें कि अब मंडियों में गेहूं और सरसों की तेजी से आवक हो रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसानों को इस नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
गेहूं की कटाई शुरू, बारिश हुई तो प्रभावित होगा काम
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के कारण किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। हरियाणा में गेहूं की कटाई का काम भी शुरू हो गया है। अभी कुछ किसान ही मंडी में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं मंडियों में अब सरसों की आवक तेज हो गई है। जिले की मंडियों में अब करीब एक लाख क्विंटल सरसों का उठान होना शेष पड़ा है।