Wife police custody, husband jumped roof; Hansi News
Hansi News : हांसी पुलिस एक महिला को गिरफ्तार करने पहुंची, महिला को हिरासत में लेते ही उसके पति ने छत से छलांग लगा दी। छत से गिरने की वजह से उसकी टांगों में फैक्चर हो गया। महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के पति को धक्का दिया है। उधर पुलिस इससे इनकार कर रही है।

जीआरपी पुलिस से धक्का मुक्की कर आरोपी को छुड़वाने के दर्ज मामले में हांसी बस स्टैंड चौकी पुलिस रविवार को कुंदनापुर रोड़ पर रेड करने पहुंची। महिला पुलिस कर्मियों की मदद से आरोपी महिला सुदेश को एक मकान के ऊपर बने कमरे से काबू कर लिया गया। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा भी किया।
जब पुलिसकर्मी आरोपी महिला सुदेश को काबू करके नीचे लेकर पहुंची। इसी दौरान उसका पति अज्ञात परिस्थितियों में छत से गिर गया। आरोपी महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके पति जगदीश उर्फ जग्गा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। छत से गिरने की वजह से उसकी टांगें टूट गई है। महिला के पति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया।
पुलिस से बचने के लिए जेठ के मकान में रहती थी महिला
चौकी इचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जीआरपी पुलिस से हाथापाई करने वाली महिला सुदेश पिछले काफी समय से कुंदनापुर रोड़ पर अपने जेठ के मकान में रह रही है। वो तुरंत ही महिला पुलिस कर्मियों सहित टीम को लेकर बताए गए ठिकाने पर पहुंचे। मकान के बाहर कई मोटरसाइकिल खड़े हुए थे और वहां पर एक व्यक्ति मिला।

जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सुदेश का जेठ है और सुदेश अपने परिवार के साथ करीब 2 महीने पहले यहां से जा चुकी है। पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि मकान के ऊपर बने कमरे से कुछ आवाज़ भी सुनाई दे रही थी। उन्होंने कुछ पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मियों को मकान की जांच करने के लिए भेज दिया। जबकि वह नीचे खड़े होकर ही चारों तरफ नजर रखने लगे।
उसके साथी कर्मचारी मकान के ऊपर बने कमरे में पहुंचे तो वहां पर सुदेश थी। उन्होंने सुदेश को काबू कर लिया। इस दौरान सुदेश ने पुलिसकर्मियों के चुंगल से छुटवाने के लिए हाथापाई करने का प्रयास किया और बुरा भला भी कहा। लेकिन साथी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू करके नीचे ले आए।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस सिटी थाने में सुदेश के खिलाफ जीआरपी पुलिस से हाथापाई करने का मुकदमा दर्ज है और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं है। जो पुलिस कर्मी मकान के ऊपर गए थे उन्होंने बताया कि ऊपर केवल सुदेश थी।
जब पुलिसकर्मियों ने सुदेश को हिरासत में ले लिया था तो उसके पति जगदीश को पकड़ने का मतलब ही नहीं। पुलिस पर जो उसके परिजन आरोप लगा रहे हैं वह बिल्कुल गलत और निराधार हैं।
वहीं पुलिस हिरासत में जब पत्रकारों ने सुदेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कमरे में थी उसे नहीं पता कि उसके पति को किसी ने धक्का दिया है यह अपने आप कूदा है। उसे इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि ट्रेन से करीब 8 लाख के सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी करने का मामला जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया गया था। जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन से लाखों रुपए के जेवर चोरी करने वाला आरोपी आर्यन गैस एजेंसी रोड पर गर्ग हॉस्पिटल हांसी के पास है। जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आर्यन को काबू कर लिया। लेकिन वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुख कर आर्यन को छुड़वाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थी।
जीआरपी पुलिस के घायल कर्मचारी की शिकायत पर बस स्टैंड चौकी हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुदेश सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिसकर्मियों के मुताबिक जीआरपी पुलिसकर्मियों पर हमला करने का सुदेश का वीडियो सामने आया था। जिसके आधार पर सुदेश को हिरासत में लिया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












