Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

नारनौंद में महिला ने लगाया फंदा, पुलिस कर्मी पर हत्या का आरोप, पति, सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

Woman hanged herself in Narnaund, police personnel accused of murder, case filed against husband, mother-in-law and father-in-lawHisar News: हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव कोथ खुर्दमें एक महिला ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतका का पति जोकि हरियाणा पुलिस कर्मी वो शराब पीकर मारपीट करता था और उसने ही उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव कोथ खुर्द में गुरुवार के दोपहर को एक विवाहिता की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। मार्तिका के मायके में फोन पर सूचना दी गई थी उनकी बेटी की मौत हो गई है तो उसके परिजन उसकी ससुराल पहुंचे।photo 17249011202522880972917498559660बरवाला क्षेत्र के गांव बधावड़ निवासी राममेहर ने बताया कि उसके दो बेटी और एक बेटा है और बेटा सोता है जबकि दोनों बेटियां शादीशुदा हैं। उसकी छोटी बेटी मंजू उर्फ सोनिया की शादी 5 सितंबर 2020 को नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ खुर्द निवासी सुमित पुत्र रिजक के साथ की हुई थी। सुमित हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है। शादी के बाद मंजू ने दो बच्चों को जन्म दिया जिनमें से दो साल की धुर्वी और करीब सवा साल का लड़का मनाविक है। राममेहर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंजू उर्फ सोनिया का पति सुमित अक्षर शराब के नशे में उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था और उसके चरित्र पर जाता था। इसी बात को लेकर सोनिया को उसकी ससुराल पक्ष के लोग टांग रखते थे।मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी की हत्या चरित्र पर सबको लेकर की गई है और उसकी हत्या उसके पति सुमित ससुर रिजक राम, सास बाला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।बधावड़ निवासी राममेहर ने बताया कि वीरवार की दोपहर को करीब 2:30 बजे उसके बेटे साहिल के पास गांव कोथ खुर्द निवासी अंकित ने उसके बेटे साहिल के पास फोन कर सूचना दी कि उसकी बहन मंजू की मौत हो गई है तो वह अपने पिता ताराचंद बेटे साहिल वह अन्य परिजनों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि छत पर लगे पंखे से चुन्नी बंधी हुई है और मंजू बेड पर मृत पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि चुन्नी का एक हिस्सा पंखे पर बंधा हुआ था जबकि दूसरा सिरा खुला नीचे लटक रहा था जिससे प्रतीत होता है कि उसके ससुराल जनों ने उसकी हत्या कर यह दिखाने के लिए कि मंजू ने खुद फंदा लगाया है इसलिए उन्होंने पंखे पर चुन्नी बंधी हुई है। अब मंजू ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है और उसकी हत्या या आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं ये सब पुलिस जांच का विषय है। जबकि मंजू के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी अपनी बहू को तंग नहीं किया बल्कि उसने खुद ही फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

Exit mobile version