नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

  Fire broke out in Narnaund, people of nearby villages were also in panic after seeing the smoke

नारनौंद के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगी आग

Photo 1717777203923
नारनौंद में फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग को बुझाते हुए।

हरियाणा न्यूज/ नारनौंद : शुक्रवार की शाम को नारनौंद के हांसी रोड़ पर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखें रबड़ के पाइपों में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आम का गब्बर इतना भयानक था कि नारनौंद शहर सहित आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए नारनौंद और हांसी से दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक साथ लगते मकानों में रहने वाले लोग अपने घरों को खाली कर बाहर निकल चुके थे क्योंकि उनके घरों की दीवार कितने गर्म हो गई थी उनमें रहना मुश्किल हो गया था।

मिल रही जानकारी के मुताबिक खेतों में सिंचाई के लिए दबाई जाने वाली पाइपलाइन के लिए हजारों मीटर के रबड़ के पाइप वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखे हुए थे। खेतों में पाइप लाइन दबाने का कार्य तेजी से हो सके इसके लिए रबड़ के इन पाइपों को आपस में जोड़ने का कार्य है किया जा रहा था और इस कार्य की शुरुआत शनिवार को होनी थी। लेकिन शुक्रवार की शाम कारी 6 बजे अज्ञात परिस्थितियों में इन पाइपों में आग लग गई। पाइपों से धुआं उठते देख वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी और वहां पर मौजूद कर्मचारियों व मजदूरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही नारनौंद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आगे इतनी भयानक थी कि एक गाड़ी से उसे पर काबू पाना मुश्किल था। उसके बाद हांसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। हांसी और नारनौंद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के एक साइड में गंदा नाला है तो उसके तीनों तरफ बस्ती है और वहां पर ही डेरा सच्चा सौदा सिरसा का मानवता भलाई के केंद्र भी है। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मकान की दीवार गर्म हो गई और वहां पर रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा तो वो घरों से बाहर निकल आए। रबड़ की पाइपों में आग लगने के कारण धुएं का गब्बर आसमान में इस कदर फैला की आसपास के गांव मोठ, बुड़ाना, माजरा, माढ़ा, राजपुरा, सुलचानी, पेटवाड़, भैणी अमीरपुर सहित अन्य गांव के लोग भी दहशत में आ गए। याद आ रहा है कि लोग इतनी दहशत में आ गए थे कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास मकान मालिकों ने अपने घरों में रखे गैस सिलेंडरों को भी बाहर निकाल दिया और एक दो मकानों की दीवार गर्म होने की वजह से उनमें दरार भी आ गई। 

बालाजी बिल्डर के मालिक सुशील बेरवाल ने बताया कि खेतों में दबने वाली पाइपलाइन के लिए करीब 17 हजार मीटर लंबे पाइप आए हुए थे और इन चार इंची रबड़ के पाइपों को छ: छ: पाइपों को जोड़कर 72 मीटर लंबा किया जा रहा था। ताकि खेतों में कम समय में पाइप लाइन दबाने का कार्य पूरा किया जा सके इसके लिए पिछले दिनों से मजदूर भी लगे हुए थे और पाइपलाइन दबाने का कार्य शनिवार को शुरू होने वाला था। लेकिन ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार वोल्टेज की लाइन में से एक चिंगारी निकली और उसके वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखें पाइपों में आग लग गई। आग लगने के कारण उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

अब यह जांच का विषय है कि आग किसी ने लगाई है या ठेकेदार और कर्मचारियों ने अपने घपले को दबाने के लिए रबड़ की पाइपों में आग लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि शुक्रवार 7 जून 2024 की शाम 6 बजे ना ही तो कोई आंधी तूफान आया और ना ही ऐसी कोई स्थिति बनी की बिजली लाइन से कोई चिंगारी निकल सके। अगर बिजली लाइन से कोई चिंगारी निकली है तो उसके कारणों की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि वहां पर बिजली के ऊंचे ऊंचे पोल हैं। अगर वाक्य में बिजली की चिंगारी से पाइपों में आग लगी है तो इन पाइपों के मालिक ठेकेदार को उसकी उचित कीमत भी मिलनी चाहिए जिसे उसका नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:-
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,
हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव में नाली रोकने को लेकर विवाद, महिला व उसकी सास के साथ मारपीट,
नारनौंद में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जींद जिले के गांव में था मृतका का मायका ,
परिवार छत पर सोता रहा, चोरों ने खंगाला घर, हिसार जिले में अनेक जगहों पर लाखों की नगदी समेत धिंगताना के खेतों में भी चोरी


Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading