Youth from Umra village arrested from Ladwa bus stand, one arrested from Bherian village
अवैध पिस्तौल सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम में गांव लाडवा बस स्टैंड से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। वहीं पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार करने के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्य सिपाही मक्खन लाल ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पुलिस को देख असहज हो भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव उमरा निवासी राहुल बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर राहुल के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त राहुल के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।
10 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू
अवैध शराब बेचने वालो पर कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर अवैध शराब बरामद की है।
मुख्य सिपाही जगतार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ईट भट्टा गांव भेरिया के सामने से एक व्यक्ति को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप वासी भेरिया बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर संदीप के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 10 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त संदीप के खिलाफ थाना आजाद नगर में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














