![]() |
| रोडवेज की पलटी बस तथा बस में सवार यात्रियों को निकालने में जुटे राहगीर। |
Haryana Roadways bus overturned on Sirsa Delhi National Highway
हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा : सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव पतली डाबर के पास सोमवार दोपहर को सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फोन करने के बावजूद एंबुलैंस के देरी से पहुंचने को लेकर यात्रियों में रोष व्याप्त हो गया।
जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर को सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने के लिए रोडवेज की एक बस रवाना हुई। बस जब राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव पतली डाबर के समीप पहुंची तो ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चोरों तरह चीख पुकार मच गई। राहगिरों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।
ये खबरें भी पढ़ें:-
नारनौंद में कांग्रेस पर दहाड़े मुख्यमंत्री सैनी, कैप्टन बोले थापीमार से रहना सावधान,
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश बोल – भाजपा नेताओं ने पूंजीपतियों के आगे टेके घुटने,
मुख्यमंत्री की रैली से पहले किसान नेताओं को किया घरों में नजर बंद,
