Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हिसार से नाबालिग लड़की का अपहरण : गलत कार्यों में बेचने की आशंका, Latest News Hisar

Photo 1766209941371

10th class Girl kidnapping Latest News Hisar

Latest News Hisar : हिसार की एक कॉलोनी में रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है और उन्हें डर है कि कहीं आरोपी उसे अनैतिक कार्यों ( वैश्यावृत्ति का धंधा ) में ना बेच दें। लड़की के खाते से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पैसे निकाले गए हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

 

हिसार अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार की लेबर कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। उसकी बेटी अचानक लापता हो गई और उन्होंने इसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने इसकी शिकायत 9 नवंबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई। अर्बन स्टेट थाना हिसार पुलिस ने मुकदमा नंबर 404 दर्ज कर लिया।

 

लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही उसकी बेटी के बारे में कोई अता-पता चला है। लड़की के पिता का आरोप है कि अमन नाम की युवक ने अपने पिता लालचंद और भाई के साथ मिलकर उसकी बेटी का अपहरण किया है। वह उसकी बेटी को ऐसी जगह पर ले गए हैं ताकि उसे तलाशने में आसानीना हो।

 

लड़की के पिता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से उसकी बेटी के खाते से पैसे निकाले गए हैं और तमाम सबूत देने के बावजूद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। आरोपी पक्ष लगातार उन्हें धमकी दे रहा है कि उनकी ऊंची पहुंच है और राजनेताओं में उठना बैठना है। उसे डर है कि कहीं आरोपितों ने उसकी बेटी को अनैतिक कार्यों ( वैश्यावृत्ति ) के लिए कहीं पर बेच ना दिया हो।

 

पीड़ित ने अब वकील के मदद से अदालत का सहारा लेकर पुलिस से इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। पुलिस भारती ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष बार-बार धमकी दे रहा है कि उन्होंने उसकी बेटी को बेचकर मोटी रकम कमा ली है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी लिखित शिकायत हिसार पुलिस अधीक्षक से बीती है और जांच अधिकारी पर आरोपी पक्ष के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है।

 

screenshot 2025 1220 1055581844405140154167856

पीड़ित व्यक्ति ने वकील साहिल शर्मा के माध्यम से अदालत और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करके उसकी बेटी को बरामद किया जाए और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। लड़की के पिता का कहना है कि आरोपी पक्ष बार-बार समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने की बात पर उसे झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की बात कर रहे हैं।

Exit mobile version