2.7 kg Opium recovered in Fatehabad News Today
Fatehabad News Today : फतेहाबाद पुलिस की रतिया सीआईए पुलिस ने अगस्त के दौरान 6 नशा तस्करों को भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2 किलो 706 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने रतिया थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रतिया में 2 किलो से ज्यादा अफीम के साथ 6 काबू
रतिया पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत सीआईए रतिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को काबू किया है। आरोपी 2 किलो 706 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार हुए और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों को घाघर पुल, रतिया के पास रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के वाहन से कुल 2 किलो 706 ग्राम अफीम बरामद हुई।
अफीम तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई:
- रंजीत @ बोना, पुत्र राजा सिंह, निवासी ब्राह्मणवाला
- आशीष @ चतरा, पुत्र किरण सिंह, निवासी ब्राह्मणवाला
- गोबिंद, पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी रोजावाली
- टिंकू, पुत्र बलजीत सिंह, निवासी ब्राह्मणवाला
- कुलदीप सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी रत्ताखेड़ा
- रविंदर सिंह, पुत्र राजा सिंह, निवासी सिरसीवाला, थाना ब्रोटा, पंजाब
सभी आरोपियों को तुरंत पुलिस कस्टडी में लिया गया और थाना शहर रतिया में FIR संख्या 289, भारतीय न्याय संहिता की धारा 18(b)/61/85 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में बताया।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












