Accident in Narnaund : नारनौंद में एक्सीडेंट, ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, मौत
Accident in Narnaund, truck ran over young man walking on foot, death

जींद बरवाला मार्ग पर ट्रक ने युवक को रौंदा

हिसार जिले के ( Accident in Narnaund ) गांव मिर्चपुर के पास जींद बरवाला मार्ग पर एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। युवक जब पैदल खेतों से घर आ रहा था तो ट्रक ने उसे रौंद दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक अविवाहिता था।

बुधवार की देर रात करीब 11 बजे जींद बरवाला मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मिर्चपुर के पास ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए बरवाला की तरफ ट्रक सहित भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिर्चपुर गांव में एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नारनौंद थाने के अंर्तगत आने वाली मिर्चपुर पुलिस चौंकी से पुलिस हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने वीरवार को मृतक के छोटे भाई अजय की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अजय ने पुलिस को बताया कि वो तीन भाई हैं और वो शादी शुदा है। जबकि उसका बड़ा भाई सोनू व छोटा भाई श्रवण अविवाहित हैं। बुधवार की रात को वो और उसका बड़ा भाई सोनू खेत से तुड़ी बनवाकर पैदल अपने घर आ रहे थे कि जींद की तरफ से आए ट्रक UP20T 6988 ने उसके भाई को टक्कर मार दी और रौंदता हुआ बरवाला की तरफ भाग गया। पुलिस ने अजय के ब्यान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

बरवाला में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी, पास में सोता रहा परिवार,

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मौजूदगी में मनाया स्थापना दिवस, आज पहुंचे सुनारिया जेल,

आदमपुर से पति को छोड़ रिलेशनशिप में रहने आई महिला की नाबालिग बेटी लापता,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading