Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

महम भिवानी रोड़ पर हादसा, टाटा एस ने बाइक सवार मामा भांजा को मारी टक्कर

Accident on Meham Bhiwani Road, Tata ace hits uncle and nephew riding bike

Haryana News Today : महम भिवानी रोड़ पर सडक़ हादसे में मामा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एक TATA ACE की बाइक को साइड लगने से हुआ और मामा भांजा सडक़ पर गिरकर घायल हो गए।


पुलिस को दिए ब्यान में सोनीपत जिले के गांव गौरड़ निवासी कृष्ण ने बताया कि उसका ननिहाल भिवानी जिले के गांव बडेसरा में है और उसके नाना का देहांत होने के कारण वो अपने ननिहाल में आया हुआ था। वो और उसका मामा अपने नाना की तेहरवीं का सामान लेने के लिए गांव चांग जा रहे थे।

जब वो गांव सीसर खास के पास माता वैष्णो देवी फिलिंग स्टेशन के पास HR 39E 4865 मार्का TATA ACE के चालक ने गफलत लापरवाही से चलाते  उनके बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से वो दोनों सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मामा की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने कृष्ण के बयान पर Tata Ace चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version