Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Meham News : Tata S की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी गंभीर

Screenshot 2024 1101 061550

Meham News: Bike rider dies after being hit by Tata s

महम लाखन माजरा रोड़ पर एक्सीडेंट, बाइक सवार की मौत

रोहतक जिले के महम लाखन माजरा रोड़ पर रविवार की शाम को खेड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास टाटा एस गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवारी की मौत हो गई। जबकि उसके पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए भाई की शिकायत पर टाटा एस गाड़ी चला के खिलाफ मामला दर्ज करके शुरू कर दी है। मृतक केशव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। मृतक क्यों अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाइक पर सवार होकर अपने गांव से महम आया हुआ था और जब वह वापस अपने गांव जा रहे थे तो हादसे का शिकार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक महम लाखन माजरा रोड़ पर गांव खेड़ी स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बाइक और टाटा एस गाड़ी की टक्कर हो गई। गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक और उसके पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए महम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।‌ डॉक्टर ने दोनों को लगी गंभीर चोटों के कारण उनका प्राथमिक उपचार पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

जब घायल युवक और महिला को उपचार के लिए रोहतक विजई लेकर जा रहे थे तो रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रोहतक जिले के गांव निन्दाना निवासी दिनेश के रूप में हुई। उसके पीछे बाइक पर बैठी महिला उसकी पत्नी रेखा बताई जा रही है। रेखा भी इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रोहतक जिले के गांव निन्दाना निवासी विकास कुमार ने बताया कि रविवार को और उसका चचेरा भाई दिनेश किसी न निजी कार्य से अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर महम आए हुए थे। दिनेश के साथ उसकी पत्नी रेखा भी थी। शाम को करीब 6 बजे वो तीनों गांव के लिए निकले थे। दिनेश अपनी पत्नी रेखा के साथ अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार थे और वह अपनी बाइक पर था। जब वह तीनों महम लाखन माजरा रोड पर खेड़ी गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप पर दिनेश अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए जा रहा था कि सामने से आ रही टाटा ऐस गाड़ी चालक ने लापरवाही से चलते हुए दिनेश के बाइक में टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से उसका चचेरा भाई दिनेश और भाभी रेखा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

वह तुरंत ही अपने चचेरे भाई दिनेश और भाभी रेखा को उपचार के लिए एक राहगीर की कार में महल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उनके लगी गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें रोहतक विजय रेफर कर दिया। जब वह उन दोनों को रोहतक कीजिए लेकर जा रहा था तो रास्ते में उसके चचेरे भाई दिनेश की मौत हो गई।

 

पुलिस ने विकास की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टाटा एस गाड़ी एच आर 55 एआर 4840 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के शव का सोमवार को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाएगी।

80 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में डॉक्टर पुलिस रिमांड पर,

नारनौंद क्षेत्र के गांव से नाबालिग लड़की लापता,

जींद लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा लापता,

हरियाणा न्यूज़ व्हाट्सएप चैनल लिंक,

Exit mobile version