Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Jind Person Missing : लाइब्रेरी में पढ़ने जाने का नाम लेकर छात्रा फरार, दोपहर को खाना खाने नहीं आई तो टूटी परिजनों की नींद

Jind person missing: Student absconded in the name of going to the library to study

जींद जिले के गांव घोघड़ियां में लाइब्रेरी में पढ़ने जाने का नाम लेकर घर से निकली छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों को छात्र नहीं तो लाइब्रेरी में मिली और ना ही किसी जान पहचान की जगह व रिश्तेदारी में। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत उचाना पुलिस थाने में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छात्रा की तलाश शुरू कर दी।

उचाना थाना पुलिस को जी शिकायत में घोघड़िया की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी हर रोज की तरह रविवार को भी गांव की लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गई थी। वह हर रोज दोपहर को खाना खाने के लिए घर आई थी लेकिन रविवार को वह खाना खाने घर नहीं आई। काफी इंतजार करने के बाद जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। उसके बाद वह अपनी बेटी को लेने के लिए लाइब्रेरी में पहुंची तो वहां पर वो नहीं मिली।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपने गांव सहित आसपास के क्षेत्र और तमाम रिश्तेदारियों में की परंतु कहीं से भी उसके बारे में कोई अता-पता नहीं चला। उसकी बेटी की उम्र 24 साल, कद 5 फुट 1 इंच और रंग सांवला है। उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

80 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में डॉक्टर पुलिस रिमांड पर,

महम रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर,

नारनौंद क्षेत्र के गांव से नाबालिग लड़की लापता,

हरियाणा न्यूज़ व्हाट्सएप चैनल लिंक,

Exit mobile version