Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Bhiwani City News : मामा भांजा पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में उगलेगा राज

FB IMG 1763042791341

Bhiwani City Crime News, mama bhanja per Hamla

Bhiwani City News : भिवानी शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित के पास मामा भांजा पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि इस जानलेवा हमले के बारे में और भी कुत्ता सबूत इकट्ठा किया जा सके।

 

भिवानी शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एक आटा चक्की के नजदीक कुछ हमलावरों ने भानु नामक युवक पर हथियारों से हमला कर दिया था। अपने भांजे को पिटते हुए देख आटा चक्की से उसका चाचा सत्यप्रकाश बीच बचाव करने पहुंचा तो हमलावरों ने उसके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मामा भांजा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से भानु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक विजय रेफर कर दिया था जबकि सत्य प्रकाश का भिवानी के ही नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। ( Latest News Bhiwani )

 

सत्यप्रकाश और भानू पर जानलेवा हमला करने के मामले में भिवानी किसी भी लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और अब इस मामले में शामिल चौथ आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रूद्र कॉलोनी भिवानी निवासी अंशुल पुत्र संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ( Bhiwani crime news )

 

Exit mobile version