Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एसडीओ व जेई घायल, मौजूदा सरपंच के भाई पर भी आरोप| Kaithal News

FB IMG 1683430204160

भारी संख्या में लोग डायरेक्ट तार लगाकर कर रहे थे बिजली चोरी

Kaithal News : कैथल जिले के गांव फरियाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर हमला कर दिया। मारपीट में निगम के एसडीओ और जेई सहित अन्य कर्मचारियों को चोट लगी है। एसडीओ योगेश कुमार की शिकायत पर गांव फरियाबाद निवासी प्रदीप, गांव के सरपंच अनिल के भाई पाला राम, दिनेश, कुलदीप सहित अन्य के विरुद्ध राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया।

Attack on electricity team in Kaithal Fariyabad village

शिकायत में बताया कि 17 जून को रात करीब पौने नौ बजे वह निगम की टीम और पुलिस के साथ गांव फरियाबाद में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे। गांव के ही शमशेर ने निगम कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसके भाई बलदेव पर बिजली चोरी का केस दर्ज हुआ है जोकि गलत है। इसलिए टीम गांव में शमशेर के घर के आसपास बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। ( Latest Kaithal News in Hindi )

मारपीट में गांव के मौजूदा सरपंच का भाई भी रहा शामिल

इसी दौरान आरोपितों ने कार्रवाई के विरोध में टीम पर हमला कर दिया। आरोपितों ने मुंह ढककर लाठी डंडों से मारपीट की। उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। बिजली कर्मचारियों को आरोप है कि गांव के मौजूदा सरपंच का भाई भी उन पर हमले में शामिल था। घायल बिजली कर्मचारियों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। ( Fariyabad Kaithal news )

मारपीट में एसडीओ योगेश के सिर और कंधे पर चोट लगी। जेई साहब सिंह की आंख और चेहरे पर चोट मारी गई। इनके अलावा टीम में शामिल सहायक लाइनमैन सुनील कुमार, प्रवीन कुमार सहित अन्य कर्मचारियों को भी चोट लगी है। मौके पर दो पुलिसकर्मी होने के कारण वे भी उनका बचाव नहीं कर पाए। ऐसा करके आरोपितों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है। राजौंद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआइ रमेश चंद्र को सौंप दी है। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version