Karnal News : करनाल के सेक्टर-7 स्थित आइजी दफ्तर के पास स्थित एक मकान में घुसकर चोर दिन दहाड़े सामान चोरी करके ले गए। करीब दो से तीन घंटों तक चोरों ने पूरे मकान को खंगाला और घर से 70 हजार रुपये की नकदी और दो लाख 30 हजार रुपये के गहने चोरी कर ले गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।
Thieves broke into house near Karnal IG office and stole cash and jewelry
सेक्टर-7 मकान नंबर 1338 निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि उसका घर ट्रैफिक पार्क आईजी दफ्तर के समीप है। वह सुबह सात बजे अपनी पत्नी व बेटी के साथ दिल्ली गुरुग्राम चला गया था। इसके बाद उसके मकान में प्रथम तल पर किराए पर रह रहे अमित राघव जो बैंक कर्मचारी है। वह भी 9.30 बजे दफ्तर में चला गया। जब वह दोपहर को करीब ढाई बजे घर पहुंचा तो देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे टूटे हुए मिले।
घर में अलमारी से सामान बाहर बिखरा हुआ था। जब सामान चेक किया तो देखा कि 50 हजार रुपये की नकदी और सोने की दो अंगूठी चांदी की पायल, सोने के कड़े। करीब दो लाख रुपये के गहने गायब मिले। सेक्टर 32 थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किराएदार की भी खंगाली अलमारी व लाकर वहीं किराएदार अमित ने बताया कि वह बैंक में नौकरी करता है और घटना के समय वह भी ड्यूटी पर था। चोरों ने उसके कमरे में भी अलमारी, लाकर और बैग को खोलकर देखा है। चोर उसके कमरे से 20 हजार रुपये की नकदी और सोने की तीन अंगूठी और चार पायल चोरी कर ले गए।