Bahadurgarh City sector 6-7 dividing road accident
Bahadurgarh City : बहादुरगढ़ शहर के सैक्टर-6 व 7 के डिवाइडिंग रोड पर बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार की दोपहर शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान करीब 26 वर्षीय योगेश के रूप में हुई है। योगेश गांव सराय औरंगाबाद का रहने वाला था। सैक्टर-6 की पहली पुलिया पर स्थित अपने आफिस में जाने के लिए बुधवार की सुबह स्कूटी पर सवार होकर वह घर से निकला था। आफिस से कुछ दूर पहले ही जब सैक्टर 6 व 7 के डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो हादसे का शिकार हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट थी। लोगों ने देखा तो संभाला और अस्पताल में लेकर गए।
डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन अस्पताल की ओर दौड़े तो पुलिस ने हादसा स्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर स्कूटी फिसलने की बात सामने आई थी लेकिन पुलिस ने जब आसपास पड़ताल और परिजनों के बयान लिए तो मामला कुछ और निकला।
मृतक युवक के पिता पुष्प कुमार का आरोप है कि किसी बस के चालक द्वारा लापरवाही व तेज गति से स्कूटी में टक्कर मारी गई। इसी वजह से बेटे की जन गई है। इस शिकायत के आधार पर सेक्टर 6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज चेक करेगी।