Bahadurgarh City truck cabin 10 lakh Chori
Bahadurgarh City के सैक्टर-9 बाईपास पर नए बस अड्डे के पास खड़े एक ट्रक से 10 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनू का कहना है कि वह एक फर्म में मैनेजर है। हमारी फर्म में 29 ट्राले हैं। एक ट्राले पर ग्वालिसन का निवासी प्रवीण ड्राइवर है। गत 2 नवम्बर को वह डस्ट भरकर बहादुरगढ़ की एमआईई में स्थित शिवगंगा स्टॉक पर माल उतारने गया था।
उस स्टॉक पर हमारी पिछली पेमेंट भी बकाया थी। वहां से प्रवीण ने बकाया पेमेंट 10 लाख रुपए ली और दादरी के लिए चल दिया। कुछ समय बाद गाड़ी Bahadurgarh City के नए बस स्टैंड के पास रुकी तो मैंने ड्राइवर को फोन किया। ड्राइवर बोला गाड़ी में तेल डलवाउंगा।
इसके बाद दोबारा फोन किए कई बार, लेकिन चालक ने कॉल रिसीव नहीं की। फिर शाम को हमने अपने एक परिचित मोहित को वहां भेजा तो देखा कि गाड़ी की कंडक्टर साइड खिड़की खुली हुई थी और ट्रक के अंदर चालक प्रवीण नशे की हालत जैसी स्थिति में सो रहा था। उसको उठाकर ट्रक के केबिन के अंदर जांच की तो 10 लाख रुपए गायब थे।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है। फिलहाल ट्रक के केबिन से 10 लाख रुपए की चोरी किसने की है इसका पता नहीं चल पाया है।