Bahadurgarh digital arrest cyber fraud
Bahadurgarh News : साइबर ठग digital arrest का हथकंडा अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति के साथ ऐसी ही वारदात हुई है। साइबर ठगों ने खुद को ट्राई और मुंबई साइबर क्राइम का अधिकारी बताकर झांसे में लिया और दबाव बनाकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए।
वारदात सैक्टर-9 के एक व्यक्ति के साथ हुई है। पीड़ित सिंचाई विभाग में कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार, 18 सितम्बर को उसके पास एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह ट्राई से बोल रहा है और कॉल को व्हाट्सएप पर ट्रांसफर कर दिया।
इसके बाद कॉल पर खुद को अजय कुमार मुंबई साइबर क्राइम बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके खाते में एक गैंग से 35 लाख रुपए आए हैं, जिसके चलते आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ठग ने कहा कि अब आपकी बात डी.सी.पी. से कराई जाएगी और आपके बयान कोर्ट में भेजे जाएंगे।
अगले दिन यानी 19 सितम्बर को पीड़ित के पास फिर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कथित डी.सी.पी. ने कहा कि अगर केस हलका करवाना है तो 5 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो उसे व परिवार को जान का खतरा हो सकता है।
डरे-सहमे पीड़ित ने बताया कि उसके खाते में सिर्फ 1 लाख 54 हजार रुपए थे। ठगों ने दबाव डालकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक खाते में डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ठगों ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने पर पैसा वापस मिल जाएगा लेकिन कुछ समय बाद जब पीड़ित ने दोबारा अजय कुमार नाम के व्यक्ति को कॉल की तो नंबर बंद मिला।
इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर digital arrest या केस दर्ज होने जैसी धमकी पर भरोसा न करें। न किसी लिंक पर क्लिक करें, न किसी खाते में पैसे ट्रांसफर करें।