बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

CM Flying raid on Uklana fertilizer sellers

Barwala Uklana News : उकलाना की नई अनाज मंडी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद हुआ। मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया गया। वहीं, रेड की सूचना मिलते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। वहीं  एक फर्म पर अवैध रूप से डीएपी का 760 बैग का स्टॉक मिलने पर केस दर्ज करवाया गया है और 4 दुकानदारों को अवैध रूप से खाद को गोदाम में रखने पर नोटिस जारी किया गया है और अगर शुक्रवार तक रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

अवैध स्टॉक मिलने पर एक के खिलाफ केस दर्ज व 4 को नोटिस जारी किया गया

यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. बलराज सिंह, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत पर हुई कार्रवाई

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उकलाना क्षेत्र में कुछ खाद विक्रेता किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रहे और ब्लैक मार्केटिंग में लिप्त हैं। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से CM Flying raid लगभग 10 खाद विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों को चैक किया गया।

CM Flying raid के दौरान कुछ गोदामों में बिना अनुमति के डीएपी व यूरिया खाद स्टॉक पाया गया। वैध रिकॉर्ड वाले डीएपी व यूरिया खाद को किसानों को मौके पर ही बांटा गया, जबकि अवैध स्टॉक रखने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अवैध स्टॉक मिलने पर एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज व चार दुकानदारों को अवैध गोदाम पर नोटिस जारी किया

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उकलाना में 4 अवैध गोदाम पर यूरिया व डीएपी खाद बरामद हुई है। जिसमें एमके एग्रीकल्चर के पास 56 यूरिया, 73 डीएपी। मूलचंद दिनेश कुमार के गोदाम में 200 यूरिया, अभिषेक ट्रेनिंग कंपनी के गोदाम में 10 यूरिया तथा थाकन स्टोर पर 100 बैग खाद बरामद हुए हैं। जिस पर इन चारों को अवैध गोदाम पर खाद रखने पर शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उकलाना बिजली घर के पास बने गोदाम पर छापेमारी की। जहां पर ओमप्रकाश कैलाश नामक फर्म का 760 डीएपी बरामद हुआ है। जांच करने पर दुकानदार इसका कोई रिकॉर्ड नहीं पेश कर पाया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानदार के खिलाफ अवैध रूप से डीएपी का स्टॉक रखने पर उकलाना थाने में धारा EC Act 1955 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

सहकारी समिति पर भी पहुंची टीम

सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि सहकारी समिति की दुकान पर खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की और खाद का वितरण सुनिश्चित करवाया।

रेड की सूचना से मचा हड़कंप

उकलाना में खाद विक्रेताओं पर CM Flying Raid : DAP व यूरिया भारी मात्रा में बरामद
Uklana Mandi News Today

जैसे ही उकलाना में CM Flying raid की सूचना फैली, खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए। वहीं, कुछ को टीम द्वारा टेलीफोन के माध्यम से मौके पर बुलाकर गोदामों की जांच की गई।

किसानों में राहत व संतोष का माहौल

खाद वितरण के दौरान किसानों में खुशी की लहर देखी गई। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहें, तो खाद की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। उन्होंने सीएम फ्लाइंग टीम के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

 

Hisar Talent award ceremony in Kharak Punia


Hisar News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक पूनिया में चौधरी रणजीत सिंह वैध ट्रस्ट द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिरकत की।

 

Hisar News : गांव खरक पूनिया में प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने युवा प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Hisar News : खरक पूनिया में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने की शिरकत
Hisar News

सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और हम सबका प्रयास होना चाहिए कि बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और परंपराओं से भी जुड़े रहें। शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों तक पहुंचने के बाद अब ये लोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं।

 

विद्यालय के लिए आगामी कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1931 से संचालित Hisar district के इस ऐतिहासिक स्कूल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सोलर सिस्टम, इनवर्टर, मुख्य गेट और स्कूल प्रांगण को पक्का करवाया जाएगा। इन्वर्टर बैटरी की व्यवस्था के लिए एक लाख रुपये की राशि दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व आईजी ईश्वर सिंह दुहन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 


ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व आईजी ईश्वर सिंह दुहन ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। ताकि अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होकर मेहनत करें और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद रणजीत सिंह के नाम से बना यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

 


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उपस्थित जनों ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया।

 

Hisar Talent award ceremony organized in Kharak Punia
Hisar News Today


कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, तहसीलदार रविन्द्र शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, रामकेश बंसल, सुंदर गोयल, मास्टर श्री चंद भनभौरी, प्रिंसीपल संजीव कुमार, डॉ मंजीत बूरा, प्रवीन, अक्षीत पूनिया, आजाद बनभौरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

 

Hisar News : खरक पूनिया में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने की शिरकत
Hisar Talent award ceremony organized in Kharak Punia, Barwala News

Barwala Khal Binaula shop 2.70 lakhs chori case

Hisar News : हिसार पुलिस की एंटी बर्लरी एंड व्हीकल थेफ्ट (ABVT) टीम ने तकनीक की सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर चोरी ( chori case ) की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को बरवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए रुपयों में से 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है।

 

Agroha Barwala Road खल बिनौले की दुकान से नकदी चोरी के मामले में ABVT Police Team ने किया गिरफ्तार, 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद

  ABVT police team जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि बरवाला-अग्रोहा रोड पर स्थित दुकान संचालक जयप्रकाश ने 4 जुलाई 2025 को थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 लाख 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। शिकायत के अनुसार, घटना सुबह करीब 10:35 बजे की है, जब वह दुकान के पीछे गया हुआ था, तभी गल्ले से नकदी चोरी हो गई।

हरियाणा सरकार की नई योजना, अब हर किसी को मिलेंगे 25 हजार रुपए, बस करना होगा ये काम,

मामले में थाना बरवाला में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर गांव दौलतपुर, जिला हिसार निवासी सन्नी उर्फ एमडी और कृष्ण को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद किए गए हैं । आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्हें आगामी कानूनी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Hisar Latest News – मोटरसाइकिल सवार युवक और महिला से 7.54 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद, दोनों गिरफ्तार

Hisar latest News : हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने उकलाना की गांधी कॉलोनी से एक युवक और एक महिला को काबू कर उनके कब्जे से 7.54 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह नशा नरवाना की एक महिला और पुरुष से खरीद कर लाए हैं। पुलिस ने पुस्तक के बाद आरोपितों के खिलाफ उकलाना थाना में मामला दर्ज करके दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hisar latest News: Two people arrested with heroin in Uklana

टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गांधी कॉलोनी, उकलाना मंडी से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और एक महिला को चेकिंग के लिए रोका। नाम पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान सन्नी व मनप्रीत, दोनों निवासी Gandhi Colony uklana Mandi के रूप में बताई। ( Barwala Uklana News Abtak )

नियमों के अनुसार, पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की उपस्थिति में महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला मनप्रीत की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक पॉलिथीन थैली में 7.54 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने बरामद नशे की सामग्री और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना उकलाना में NDPS act के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह हेरोइन/चिट्टा नरवाना की चमेला कॉलोनी से एक महिला और पुरुष से खरीद कर लाए थे। पूछताछ के उपरांत दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

हरियाणा में बारातियों की पिटाई, दुल्हे ने दुल्हन के घर जाने से किया मना, अस्पताल में शादी,

जींद में गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग, जींद इनामी बदमाश की मौत, कबड्डी खिलाड़ी गंभीर,

 

Hisar Barwala ATM कार्ड चोरी कर ₹1.70 लाख की ठगी,आरोपी गिरफ्तार, ₹1.68 लाख बरामद

Barwala News : हिसार जिले की बरवाला थाना पुलिस ने Hisar Barwala ATM Chor को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एटीएम चोर ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने एटीएम चोरी करके अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर 1.70 लाख रुपए निकाल लिए थे।  पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एटीएम चोरी से निकाले गए 1.68 लाख रुपए बरामद किए हैं।

 

प्रकरण की जांच कर रहे ASI सुनील कुमार ने बताया कि आश्रम कॉलोनी, बरवाला निवासी महिला कमलेश ने शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका Hisar Barwala ATM Chor ने कार्ड चुराकर यूको बैंक बरवाला शाखा स्थित खाते से ₹1.70 लाख की राशि निकाल ली है। पीड़िता को यह जानकारी 4 जुलाई 2025 को मोबाइल पर बैंक ट्रांजेक्शन का संदेश प्राप्त होने पर हुई। Hisar Barwala News in Hindi )

 

शिकायत के आधार पर थाना बरवाला में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को काबू कर पूछताछ की तो आरोपित ने Hisar Barwala ATM चोरी कर पैसे निकालने बारे पूछताछ की तो आरोपित ने एटीएम चोरी कर 1 लाख 70 हजार रुपए निकालने की वार्ता कबूल कर ली। थाना बरवाला पुलिस ने ATM चोरी कर बैंक खाते से ₹1.70 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में वार्ड नंबर 12, बरवाला निवासी रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,68,000 नकद बरामद किए हैं। ( Barwala ATM card chori News )

 

पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है की कहानी आरोपित ने कोई अन्य एटीएम चोरी की वारदात यह अन्य वार्ताओं में शामिल तो नहीं रहा।

Hisar Barwala ATM Chor arrested, stole ATM and withdrew Rs. 1.70 lakh



Barwala News Today : हरियाणा सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बरवाला विद्युत मंडल को आज एक अत्याधुनिक वाहन प्रदान किया गया है, जिसकी सहायता से अब चलती लाइन में भी बिजली सुधार कार्य किया जा सकेगा। इस वाहन की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

 


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वाहन क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और अधिक मजबूत व जवाबदेह बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यह अत्याधुनिक वाहन सभी सुरक्षा उपकरणों, हाइड्रोलिक क्रेन, इंसुलेटेड बॉडी तथा लाइफ लाइन सुधार संबंधी तकनीक से लैस है, जो विशेष रूप से लाइव लाइन मेंटेनेंस के लिए तैयार किया गया है। ( Abtak barwala News )

 

अत्याधुनिक बिजली वाहन को जनता को समर्पित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

इस तकनीक से बिजली आपूर्ति को बंद किए बिना तारों, ट्रांसफॉर्मरों व अन्य उपकरणों की मरम्मत की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में आधुनिक संसाधनों व तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस वाहन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समय पर बिजली सुधार कार्य करते रहें। ( Hisar latest News in Hindi )

 

अत्याधुनिक बिजली वाहन को जनता को समर्पित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।


इस अवसर पर बरवाला डिवीजन के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन विनीत पात्तड़, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरु सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ( Abtak Haryana News )

 

barwala News Today : Electricity fault in running line will be fixed

 

Hisar Barwala Hasangarh and Bobua Panchayat buffalo theft case accused arrested

 

Hisar Barwala : हसनगढ़ व बोबुआ से पंचायती झोटे चोरी मामले में आरोपित गिरफ्तार

 

Hisar News : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव हसनगढ़ और बोबुआ से पंचायती झोटे ( भैंसा ) चोरी करने के मामले में Hisar Police ABVT टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली से एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ‌ जबकि इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपितों के द्वारा चोरी किए गए झोटे पहले ही बरामद कर चुकी है।

 

मुख्य सिपाही अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों गुलफाम उर्फ मोडिल ने अपने एक अन्य साथी अशरफ के साथ मिलकर 11/12 अगस्त 2024 की रात को गांव बोबुआ और हसनगढ़ से पंचायती भैंसे (झोटे) चोरी किए थे। इस संबंध में दोनों गांवों के सरपंचों की शिकायत पर थाना बरवाला में संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

 

इस प्रकरण में एक आरोपी अशरफ को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी किए गए भैंसे (झोटे) बरामद किए जा चुके हैं। इस मामले में हिसार पुलिस की ABVT टीम ने दूसरे आरोपित झिंझाना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी गुलफाम उर्फ मोडिल को गिरफ्तार कर लिया है।‌ पुलिस ने गुलफाम उर्फ मोडिल से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Hisar Uklana Mandi tahsil Pabra village dadi Land transferred fraud case

Uklana Mandi : पाबड़ा गांव की बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी, पोते ने दादी की जमीन अपने नाम करवाने के लिए सास का लिया सहारा, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

 

Uklana Mandi News : हिसार जिले के पाबड़ा गांव के युवक ने अपनी दादी की धोखे से जमीन अपने नाम करवाने के मामले में उकलाना थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी सास अभी तक फरार है। युवक ने अपनी दादी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसके फोटो की जगह अपनी सास का फोटो लगा लिया था। दादी की डेढ़ एकड़ जमीन अपने नाम करवाने के लिए आरोपित ने तहसील कार्यालय में अपनी सास को खड़ा कर अपनी दादी की जमीन अपने नाम करवा ली थी।


Uklana Mandi : फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे एएसआई नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुमित कुमार ने अपनी दादी की 1.5 एकड़ जमीन धोखे से अपने नाम करवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। आरोपी ने पहले अपनी दादी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसमें अपनी सास की फोटो चिपका दी और फिर उकलाना तहसील में दादी के स्थान पर सास को पेश कर जमीन अपने नाम ट्रांसफर करवा ली थी। ( Uklana Barwala News in Hindi )

 

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में उकलाना तहसील के रजिस्ट्रार की शिकायत पर थाना उकलाना में दिनांक 17 जनवरी 2025 को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। थाना उकलाना पुलिस ने  पाबड़ा निवासी सुमित कुमार को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। ( Barwala Hisar News Today in Hindi )

CM Flying raids Barwala factory, chemicals recovered from unlicensed factory

 

Hisar : साल 2022 के बाद लाई सैंस का नवीनीकरण नहीं कराया

Hisar News : सीएम फ्लाइंग की टीम ने हिसार जिले के बरवाला के मॉडल टाउन स्थित एक बंद पड़ी फैक्टरी में छापा मारा। टीम ने वहां से करीब 640 किलो कैमिकल बरामद किया। बिना वैध लाइसैंस उसे वहां स्टोर किया गया था। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

 

छापेमारी कार्रवाई का नेतृत्व Hisar CM flying इंचार्ज एसआई सुनैना ने किया। उनके साथ बीडीपीओ राहुल श्योकंद, पशुपालन विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार और बरवाला पुलिस मौजूद थी।

 

इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि मॉडल टाउन के वार्ड नंबर 12 में एक फैक्टरी में अवैध रूप से कैमिकल स्टोर किया गया है। टीम मौके पर पहुंचने पर मकान बंद मिला। उसके बाद मकान मालिक विनय कुमार और पार्षद को बुलाया गया। ताला खोलने के बाद टीम ने फैक्ट्री की गहनता से निरीक्षण किया, जांच के दौरान 6 छोटे-बड़े ड्रमों में करीब 640 किलो कैमिकल बरामद हुआ। ( Barwala News Today )

 

2022 के बाद आर. एस. हेल्थ केयर फैक्ट्री का नहीं हुआ लाइसेंस रिन्यू

पूछताछ में विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने फैक्टरी लगभग छह महीने पहले बंद कर दी थी। टीम ने लाइसेंस मांगा तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि R.S. Health Care Barwala को साल 2022 तक पशुपालन विभाग से लाइसैंस मिला था। लेकिन उसके बाद ना तो उसका नवीनीकरण हुआ और ना नई अनुमति ली गई। ( Latest News in Barwala Hisar )

 

बरवाला की आरएस हेल्थ केयर फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए कम अप्लाई और स्थानीय पुलिस के साथ अधिकारी।

 

बरवाला थाना में पशुपालन विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज

छापेमारी की सूचना मिलते ही Barwala Police Station प्रभारी दलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। बरवाला थाना पुलिस ने डॉक्टर राजेश कुमार की शिकायत पर बरवाला निवासी विनय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कैमिकल के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। ( Abtak Barwala News )


योग विचारों की शुद्धि और आत्मबल का स्रोत : महापौर प्रवीण पोपली

Barwala News : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हिसार जिले के बरवाला उपमंडल स्थित जीरी मंडी मैदान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिसार नगर निगम के महापौर प्रवीण पोपली ने शिरकत की।

Program organized in Barwala on 11th International Yoga Day


उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित रखता है। योग विचारों की शुद्धि और आत्मबल का स्रोत है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में योग अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। महापौर प्रवीण पोपली ने कहा कि योग केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि विचारों को भी शुद्ध करता है। यह व्यक्ति के आत्मबल को बढ़ाकर उसे समाज के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाता है।

 

उन्होंने कहा कि योग किसी धर्म, जाति या वर्ग से नहीं जुड़ा, यह सभी के लिए है। यह एक स्वस्थ शरीर, शांत मन और सशक्त समाज की नींव रखता है। यदि हर व्यक्ति प्रतिदिन 20-30 मिनट योग करें, तो एक बेहतर और संतुलित जीवन को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय एवं योग प्रोटोकॉल के तहत हुई, जिसमें स्थानीय नागरिकों, स्कूली  बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस, एनसीसी के छात्रों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में उपस्थित जनसमूह ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया।

 


एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे रोजाना योग को अपने जीवन में अपनाएं ताकि वे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बन सकें। योग एक जीवन शैली है, जो अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविकास की दिशा में मार्गदर्शक है।

 


कार्यक्रम में बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, एचएसएससी सदस्य साधु राम जाखड़, तहसीलदार राजेश गर्ग, ग्रीवेंस सदस्य देवेंद्र शर्मा, मार्केट कमेटी सदस्य नरेंद्र कुंडू, पीडब्ल्यूडी एसडीओ रणसिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं गणमान्य नागरिकों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

 

योग दिवस समाचार :

हिसार योग दिवस शिविर,

हांसी योग दिवस शिविर ,

नारनौंद योग दिवस शिविर,

उकलाना योग दिवस शिविर,

मंडी आदमपुर योग दिवस शिविर,

रेवाड़ी योग दिवस शिविर,


योग को केवल कसरत न समझकर अपनी दिनचर्या बनाएं


Uklana News : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उकलाना के उपलक्ष्य में हिसार जिले के उकलाना उपमंडल स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और अपना संदेश दिया।

 

11th International Yoga Day Uklana Hisar


चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल कसरत नहीं, जीवन जीने की कला है। आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में योग अत्यंत आवश्यक हो गया है। यह न केवल मानसिक तनाव को कम करता है, बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि अगर हम योग को अपनी आदत बना लें, तो हम कई बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं।

 

 

 

चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में योग एक सशक्त माध्यम है। इसे अपनाकर हम न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं। जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और केंद्र व प्रदेश सरकार इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया।

 

उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है और मनोबल भी मजबूत होता है। यह आवश्यक है कि हर नागरिक योग को अपने दैनिक जीवन में अवश्य अपनाएं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप धानक ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि योग को केवल कसरत न समझकर अपनी दिनचर्या बनाएं तो शरीर को निरोगी रखा जा सकता है।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में सभी की जिंदगी भाग-दौड़ की हो गई है, जिससे मन में तनाव भी रहता है। योग न सिर्फ तनाव को दूर करता है, बल्कि शरीर में ऊर्जा भी पैदा करता है। अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो जीवन में विकास की गति भी तीव्र रहती है। संकल्प लेना चाहिए कि हमें योग के जरिये आगे बढ़ना है।


इस अवसर पर मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अर्जुन सिंह, बीडीपीओ, सत्यवान मुगलपुरा सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं गणमान्य नागरिकों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

 

योग दिवस समाचार :

हिसार योग दिवस शिविर,

हांसी योग दिवस शिविर ,

नारनौंद योग दिवस शिविर,

बरवाला योग दिवस शिविर,

मंडी आदमपुर योग दिवस शिविर,

रेवाड़ी योग दिवस शिविर,

Case of fraudulently obtaining tractor loan from widow woman of Badhawad village in Hisar

Hisar News : हिसार के बरवाला तहसील के बधावड़ गांव में एक विधवा महिला ईन्द्रो देवी के साथ जालसाजी कर ट्रैक्टर लोन लेने और किश्तें ना चुकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने समाधान प्रकोष्ठ के समक्ष गुहार लगाते हुए आरोपी काला पुत्र सुबेसिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और ट्रैक्टर लोन का समाधान करने की मांग की है।

ईन्द्रो देवी के अनुसार, आरोपी काला लंबे समय से उनके परिवार में आता-जाता था। वर्ष 2017 में उसने ईन्द्रो देवी का खाता खुलवाकर ट्रैक्टर लोन लेने के नाम पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। उस समय यह कहकर विश्वास दिलाया गया था कि लोन और किश्तों का जिम्मा आरोपी ले लेगा। हालांकि 2 मई 2024 को ईन्द्रो देवी के पति का निधन होने के बाद जब वह पांच लाख रुपये की सरकारी सहायता लेने पहुंचीं तो पता चला कि बैंक ने ट्रैक्टर लोन की बकाया किश्तें काट ली हैं। ( Latest Hisar News in Hindi )

ईन्द्रो देवी ने समाधान शिविर में दी अपनी दरख्वास्त में बताया कि आरोपी काला और उसका परिवार लंबे समय से लोन की किश्तें चुकाने या ट्रैक्टर लौटाने का आश्वासन देते रहे, मगर अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। उल्टा आरोपी ने धमकाते हुए कह दिया कि अगर ईन्द्रो देवी ने कानूनी कार्यवाही करने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। ( Latest Barwala Hisar News in Hindi )

पुलिस में दी शिकायत, अब समाधान शिविर में गुहार

ईन्द्रो देवी ने हिसार के पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामला दर्ज कराया, मगर अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर उन्होंने समाधान शिविर में न्याय की मांग उठाई है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरोपी काला पुत्र सुबेसिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही ट्रैक्टर लोन की सभी बकाया किश्तें आरोपी से अदा करवाकर उनका नाम लोन से हटाया जाए। ( Barwala Fraud News in Hindi )

समाधान शिविर में मामला दर्ज, जांच जारी

समाधान शिविर में मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी पक्ष से संवाद कर समाधान करने का विश्वास दिलाया है।

क्या है आगे का रास्ता?
विधवा महिला ईन्द्रो देवी की यह फरियाद समाधान शिविर में दर्ज होने के बाद प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाओं से होकर आगे बढ़ेगी। अगर आरोपी पक्ष दोषी पाया गया तो उसपर धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की संभावना है।