Bhiwani Haryana News : ट्रक में उलझा बिजली का तार, कार पर गिरा बिजली का पोल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Bhiwani Haryana News: Electric wire entangled in truck, electric pole fell on car

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भिवानी के हांसी गेट के पास रात को बिजली की तार ट्रक में उलझ गई। इससे बिजली का खंभा सड़क किनारे खड़ी एक कार पर गिर गया। कार क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में बिजली लाइन बंद करवाई गई। इसके बाद बिजली निगम के अधिकारी- कर्मचारी पहुंचे और ट्रक की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कर इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाना में दी।

मामला रात करीब सवा नौ बजे का है। हांसी गेट से कुछ ट्रक रोहतक गेट की ओर जा रहे थे, जो ऊपर तक सामान से भरे थे। हांसी गेट के पास लक्ष्मी बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास हुआ। यहां एक युवक अपनी कार से किसी कार्य के लिए आया हुआ था। हांसी गेट से रोहतक गेट की ओर जा रहे ट्रक में बिजली की तार उलझ गई। इससे बिजली का खंभा ही टूट गया।

बिजली का खंभा तारों समेत सड़क किनारे खड़ी एक कार पर गिर गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। कार के ऊपर खंभा गिरने के बाद भी तारों से चिंगारी निकलती देखी गई। सड़क पर गिरी तारों में करंट दौड़ रहा था। इसके बाद बिजली निगम अधिकारियों को सूचित लाइन बंद करवाई गई। सूचना मिलते ही

बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और हादसा करने वाले ट्रक के फोटो और वीडियो बनाई। बिजली निगम के एसडीएम रिपूदमन ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाकर यह किया है। उसके खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

Bhiwani me Murder : कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला शव, शव की नहीं हुई पहचान

Bhiwani in Murder : कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला शव, शव की नहीं हुई पहचान

 

भिवानी में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

भिवानी में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप | person committed suicide by hanging himself in Bhiwani

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link