Siwani Mandi के गांव कालोद के 2 लोगों सहित 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
Siwani Mandi: सिवानी मंडी मैं बोलेरो सवार पिता पुत्र पर घर जाते समय करीब आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए और उनकी गाड़ी को भी दूसरी गाड़ियों से टक्कर मार मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। सिवानी मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Siwani Mandi Police station में दी शिकायत में गुढ़ा गांव के लीलूराम ने लगाया आरोप
सिवानी पुलिस को पुलिस को दी शिकायत में गांव गुढा निवासी लीलूराम ने बताया कि वह रात सवा 9 बजे सिवानी से गुढा अपनी बोलेरो गाड़ी से जा रहा था जिसे उसका भाई शुभराम चला रहा था। ( Siwani crime News in Hindi )
पीड़ित के अनुसार इसी दौरान पीछे से एक बोलेरो कैम्पर ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारी जब उन्होंने गाड़ी रोकी तो उन्होंने आगे गाड़ी लगाकार उनके साथ मारपीट की और उसके पास में रखे 3 लाख 50 हजार रुपए व मोबाईल निकाल लिए।
उन्होंने बताया कि इतने में गांव गुढा से कुछ लोग आ गए और उसके बेटे विकास को सूचना मिलने पर वह भी मोटरसाईकिल से मौका पर आ गया। उसको मारने की कोशिक कर मोटरसाईकिल पर गाड़ी चढा दी तो विकास ने मौके से भाग कर जान बचाई।
इसके बाद कालोद की तरफ से 3 गाड़ी और आ गई उन्होंने गाड़ी को टक्कर मारी और उनकी गाड़ी सड़क से नीचे गिरा दी। इस दौरान बोलेरो कैम्पर में संदीप व अनिल राव सहित 6 अन्य लोग थे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर संदीप व अनिल राव सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.