Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

राखी गांव में मिला शव, लोहारी माइनर में मिले शव की नहीं हुई पहचान, सिर में चोट के निशान

body was found in Rakhi village, the body found in Lohari Minor could not be identified, there were injury marks on the head

हरियाणा न्यूज, नारनौंद : हिसार जिले के गांव राखी में एक व्यक्ति का शव मिला है। खेतों से काम कर लौट रहे लोगों ने जब लोहारी माइनर में शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माइनर से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं।

बुधवार की शाम को जब राखी गांव के लोग खेतों में काम कर घर वापस आ रहे थे तो राखी बुडाना के बीच से बह रही लोहारी माइनर में पल के पास एक व्यक्ति का शव देखा। किसानों ने इसकी सूचना तुरंत ही नारनौंद थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसने और ग्रामीणों की मदद से माइनर से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव एक या दो दिन पहले का लग रहा है और उसके सिर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। मृतक लेफ्ट पांव से दिव्यांग है और उसकी आयु करीब 50-55 साल की लग रही है।

पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव में भी संपर्क किया लेकिन उसका कोई पहचान वाला नहीं बना और ना ही उसके पास ऐसा कोई कागजात मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि 72 घंटे के लिए मृतक के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल की मोचरी में रखवाया गया है। अगर इससे संबंधित कोई व्यक्ति लापता है तो उसके परिजन नारनौंद पुलिस थाने व हांसी के नागरिक अस्पताल में आकर शव की शिनाख्त कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने सभी पाठकों से अनुरोध किया कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि मृतक की जल्द से जल्द पहचान हो सके।

Exit mobile version