Fire In Hisar : हिसार में गाड़ियों और बाइक में लगी आग, दर्जनों कार और बाइक जलकर राख

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Cars and bikes caught fire in Hisar, dozens of cars and bikes burnt to ashes

 

File In Hisar: हिसार शहर में शनिवार की सुबह कई कारों और बाइक्स में आग लग गई है। आज इतनी तेजी से फैलती गई कि एक के बाद एक गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण दो गाड़ियां जलने से बच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन पानी से आज नहीं बुझ पाई तो उन्होंने 40 लीटर केमिकल का प्रयोग कर आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार शहर के सीएससी कॉलोनी स्थित खड़ी कार, बाइक और स्कूटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सुबह करीब 4:00 जब कॉलोनी का रहने वाला आकाश गुड़गांव जाने के लिए अपने घर से बाहर निकाला तो उसने गाड़ियों में आग लगी हुई देख शोर मचाना शुरू कर दिया। उसने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड को भी दी। आकाश का शोर सुनकर कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकले और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। ‌ लेकिन आज पर तो वह काबू नहीं पा सके परंतु उन्होंने सुकून दिखाते हुए दो गाड़ियों को जलने से बचा लिया। यह दोनों गाड़ियां जल रही गाड़ियों के बिल्कुल पास ही खड़ी थी।‌ लोगों ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें पीछे धकेल दिया जिससे वह जलने से बच गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन गाड़ियों में पेट्रोल डीजल भरा होने के कारण आज पर काबू नहीं पाया जा सका। ‌ आखिरकार फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने केमिकल फोम का इस्तेमाल करते हुए आज पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मियों के मुताबिक इस आग पर काबू पाने में करीब 40 लीटर केमिकल यूज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन-चार गाड़ियां, स्कूटी और करीब 10-11 बाइक जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

किसी ने कार 4 महीने पहले खरीदी थी तो किसी ने 1 साल पहले ही अपने सपने साकार करते हुए गाड़ी खरीदी थी। सागर ने बताया कि उसने करीब चार महीने पहले ही i20 कर खरीदी थी जो शनिवार की सुबह आग लगने के कारण जल गई। मोहित जैन ने भी बताया कि इस आगजनी में उसकी भी दो गाड़ियां जल गई है जिनमें एक स्विफ्ट एक और एक वेन्यू कार है। उसने वेन्यू कर करीब 1 साल पहले ही खरीदी थी।

 

screenshot 2025 0419 1225363916864120461838178
Fire In Hisar : हिसार में गाड़ियों और बाइक में लगी आग, दर्जनों कार और बाइक जलकर राख

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने घरों में सोए हुए थे। रात को गाड़ियों में आग लगने से भारी नुकसान हो गया है लेकिन हवा का रूख अगर दूसरी तरफ नहीं होता तो जान माल की ज्यादा हानि हो सकती थी। क्योंकि आगजनी से उठने वाला धुआं उनके कमरों में घुस जाता जिससे उनके दाम घुट सकता था।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading