CSC operator arrested for fraud in Narnaund
नारनौंद उपमंडल के गांव में सीएससी सेंटर संचालक द्वारा फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान अनेक फर्जीवाड़े से संबंधित कागजात बरामद हुए थे। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
फर्जी मोहर, लेटर पैड, दस्तावेज व डबल पेंशन मामले में पहले हो चुका था खुलासा
नारनौंद उपमंडल के थाना बास पुलिस ने फर्जीवाड़े के एक मामले में आरोपी CSC operator गांव पुट्ठी निवासी सरवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो बिना परमिशन और बिना लाइसेंस के सी.एच.सी. सेंटर चला रहा था। आरोपी के खिलाफ सी.एम. फ्लाइंग की टीम ने 1 सितंबर को कार्रवाई करते हुए उसके दुकान से फर्जी मोहरें, लेटर पैड, जाली दस्तावेज, जॉब कार्ड और डबल पैंशन से जुड़े प्रमाण बरामद किए थे। इसके बाद बास थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी CSC operator को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना बास में तैनात सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी सरवर गांव पुट्ठी में सरवर पानू फोटोस्टेट एंड स्टेशनरी और CSC Center के नाम से दुकान चलाता था। सी.एम. फ्लाइंग टीम की जांच में सामने आया था कि सरवर न केवल ग्राम पंचायत पुट्टी की फर्जी मोहर और सरपंच के जाली हस्ताक्षर का उपयोग करता था, बल्कि उसने दो अलग-अलग जन्मतिथियों वाले आधार कार्ड भी बनवा रखे थे।
उन्हीं के सहारे CSC operator सरवर पानू डबल पैंशन (दिव्यांग और निराश्रित) ले रहा था। 1 सितंबर को सी.एम. फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना की अगुवाई में की गई रेड के दौरान सरवर मौके से फरार हो गया था। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में फर्जी सरकारी दस्तावेज, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, पंचायत की मोहरें और फर्जी हस्ताक्षर वाले फॉर्म बरामद किए थे।
सरपंच धर्मराज उर्फ राजू ने मौके पर ही साफ किया था कि बरामद मोहरें और हस्ताक्षर फर्जी हैं। अब कार्रवाई करते हुए थाना बास पुलिस ने आरोपी सीएससी संचालक सरवर पानू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़े और सरकारी कागजातों में धोखाधड़ी करने के कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












