Hisar Me Ex Sarpanch और उसके साथियों पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

case has been registered against those who attacked the ex-sarpanch and his associates in Hisar

Hisar Me Ex Sarpanch और उसके दो साथियों पर ढ़ंडूर फ्लाइओवर के पास हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद युवक सहित करीब एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस को दिए बयान में गांव जुगलान के पूर्व सरपंच सुंदर सिंह ने बताया कि दिनांक 14.10.2024 को समय करीब 12:30 PM अपने घर गांव जुगलान से अपनी गाङी न. HR-20Q- 4675 होंडा सिटी वा रंग सफेद में कुलदीप पुत्र भंगल सिंह वासी जुगलान ,जागीर पुत्र कुलदीप वासी बिङ बाबरान व जिले सिंह पुत्र रणजीत वासी जुगलान हम सभी गाङी में सवार होकर हिसार आ रहे थे जब मैं समय करीब 1:05PM से 1:15 PM दोपहर पर गांव पीरावाली बगला रोङ फ्लाईवर राजगढ रोङ बाई पास नीचे पुल के साथ सर्विस रोङ से बगला रोड़ हिसार की तरफ पहुँचे तो उसी समय पीछे से एक सफेद रंग की बलेरो गाङी आई और मेरी गाङी को क्रोस तेजी से करके एक दम आगे अङा दी। 

पूर्व सरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया कि पीछे से क्ररेटा गाङी आई दोनो गाङीयो मे से 10/12 लङके निकले जिनको मै सामने आने पर पहचान सकता हूँ । लङको के हाथो मे तलवार लोहे की राङ, नुकीली मोटी कील वाले बिण्डे , लोहे के पाईप, सुए नुकीले ,नुकीली तारो वाले बिण्डे लिये हुए थे और एक लङके के हाथ मे पिस्तौल था । उन सभी लड़को ने मेरी गाङी के पास आते ही जान से मारने की नियत से व मेरा अपहरण करने की नियत से मेरी गाङी पर उन्होने अपने – अपने हाथो मे लिए हुए हथियारो से ताबङतोङ हमला कर दिया और मेरी गाङी को बुरी तरह से तोङफोङ कर दिया। 

उन्होंने मुझे गाङी से जबरदस्ती अपहरण करने के लिए मेरी गाङी खिंचकर निकाल लिया और मुझे जबरदस्ती अपनी गाडी मे डालने की कोशिश करने लगे उनमे से एक लडके ने कहा की देवेन्द्र नैन उर्फ देवा ने कहा है कि आज इस सुन्दर को जान से मारना है और इसके बाद सुन्दर के घर मे घुसकर इनके तीनो लडको कर्मबीर, कर्णबीर, रामनिवास व पूरे परिवार को जान से मारेगे और ऊची ऊची आवाज मे मुझे व मेरे परिवार को सभी लडको ने जाती सुचक गालिया दी।

सभी लडको ने मुझे घेरकर अपने हाथो मे लिये हुए हथियारो से मारना शुरु कर दिया सभी ने मुझे जान मारने की नियत से बुरी तरह मारना शुरु कर दिया और मेरे दोनो हाथ पैरो पर लगातार सुएयो, नुकिले मोटी कील वाले बिन्डे लोहे की राड से वार किये मुझे बचाने के लिए मेरे साथ मौजुद कुलदीप, जागीर आए तो सभी ने उन पर भी हथियारो से जान लेवा हमला कर दिया और उनको भी चोटे मारी व जागीर ने मुझे बचाने की कोशिश की तो आरोपियो ने उस पर हथियारो से बेहरमी से हमला किया जिस कारण उसको काफी चोटे लगी और सभी लडको ने मेरे को इतनी बेहरमी से मारा जिससे मेरे दोनो हाथो व पैरो की हडडीया टुट गई है ।

वहां पर ज्यादा शोर शराबा होने पर वे सभी लडके आने जाने वहां इक्कठा होते देखकर मुझे जातिसुचक गालीयां देकर व मुझे व मेरे पूरे परिवार को खत्म करने व जान से मारने की धमकी देकर अपने हथियारो सहीत अपनी गाडीयो मे सवार होकर भाग गये । फिर किसी तरह जागीर ने राहगिरो की मदद लेकर मुझे गाडी मे बैठाया और हम इलाज के लिये हिसार आने लगे तो पिछे से सफेद रंग की स्कारोपियो गाडी आई और जिसके 7/8 नोजवान लडके मोजुद हथियारो सहित थे और उन्होने चलती गाडी का पीछा करके हमला कर दिया जो की जागीर बडी मुश्किल से अपनी हम वहां अपनी जान बचाकर निकले और ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल हिसार दाखिल हो गए ।

 

Ex Sarpanch ने इस हमले के पीछे रंजिश बताते हुए कहा कि रंजिश यह है कि मैने देवेन्द्र उर्फ देवा जाति जाट निवासी बीड बबरान के पास अपना एक मकान 2 ½ लाख रुपये की एवेज मे बतौर सिक्योरटी लेकर मुकेश यादव निवासी कैमरी रोड हिसार को पैसे देकर मकान देवेन्द्र नैन उर्फ देवा के नाम करवा कर गिरवी रखा हुआ है और जब भी मै इसकी गिरवी रखी हुई किमत रकम वापिस लोटाकर मकान वापिस करने की बात कहता हूं तो यह मेरे को जातिसूचक गालिया व जान से मारने की धमकी देता है उसी रंजिश मे देवेन्द्र नैन उर्फ देवा ने मेरे को जान से मारने की धमकी दी थी। 

इसी बाबत मैने एक शिकायत देवेन्द नैन उर्फ देवा के खिलाफ थाना सदर हिसार मे दी जिसकी शिकायत न.13229055241511 दिनांक 8.10.24 है जिसके सम्बन्ध मैने दिनांक 13.10.24 को अपने ब्यान जांच अधिकारी ASI जसवंत सिहं को दिये थे मैने जांच अधिकारी को मैने अपनी शिकायत ब्यान मे कहा था कि देवेन्द्र नैन ने मेरे को जान से माने की धमकी दी है और देवेन्द्र नैन कभी भी मेरे साथ अनहोनी घटना कर सकता है आप मुझे पूलिस सुरक्षा दे । उस दिन से मुझे अहसास होने लगा कि कही ना कही मेरी रैकी हो रही है और उसके अगले दिन आरोपियो ने मुझे जान से मारने की नियत से यह वारदात मेरे साथ कर दी और यह पूरी घटना स्थल पर लगे हुए कमरो मे रिकार्ड है। 

जिसकी फुटेज तुरन्त ली जावे ताकि वह डिलेट ना हो जावे । जिसमे मै आरोपियो की पहचान कर सकता हूं इस घटना मे आरोपियो ने जान से मारने की नियत से मुझे कुलदीप व जागीर को नाहक चोटे मारी है और मुझे व मेरे परिवार को जातिसुचक गालीया दी है और जान से मारने की धमकी दी है आप उपरोक्त तथ्यो के आधार पर आरोपी देवेन्द्र नै उर्फ देवा व उपरोक्त सभी वारदात मे शामिल लडको नाम पता नामालुम जिनको सामने आने पर मै व मेरे साथ वाले व्यक्ति पहचान सकते है। 

 

Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला

Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading