Case of fraudulently obtaining tractor loan from widow woman of Badhawad village in Hisar
Hisar News : हिसार के बरवाला तहसील के बधावड़ गांव में एक विधवा महिला ईन्द्रो देवी के साथ जालसाजी कर ट्रैक्टर लोन लेने और किश्तें ना चुकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने समाधान प्रकोष्ठ के समक्ष गुहार लगाते हुए आरोपी काला पुत्र सुबेसिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और ट्रैक्टर लोन का समाधान करने की मांग की है।
ईन्द्रो देवी के अनुसार, आरोपी काला लंबे समय से उनके परिवार में आता-जाता था। वर्ष 2017 में उसने ईन्द्रो देवी का खाता खुलवाकर ट्रैक्टर लोन लेने के नाम पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। उस समय यह कहकर विश्वास दिलाया गया था कि लोन और किश्तों का जिम्मा आरोपी ले लेगा। हालांकि 2 मई 2024 को ईन्द्रो देवी के पति का निधन होने के बाद जब वह पांच लाख रुपये की सरकारी सहायता लेने पहुंचीं तो पता चला कि बैंक ने ट्रैक्टर लोन की बकाया किश्तें काट ली हैं। ( Latest Hisar News in Hindi )
ईन्द्रो देवी ने समाधान शिविर में दी अपनी दरख्वास्त में बताया कि आरोपी काला और उसका परिवार लंबे समय से लोन की किश्तें चुकाने या ट्रैक्टर लौटाने का आश्वासन देते रहे, मगर अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। उल्टा आरोपी ने धमकाते हुए कह दिया कि अगर ईन्द्रो देवी ने कानूनी कार्यवाही करने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। ( Latest Barwala Hisar News in Hindi )
पुलिस में दी शिकायत, अब समाधान शिविर में गुहार
ईन्द्रो देवी ने हिसार के पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामला दर्ज कराया, मगर अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर उन्होंने समाधान शिविर में न्याय की मांग उठाई है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरोपी काला पुत्र सुबेसिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही ट्रैक्टर लोन की सभी बकाया किश्तें आरोपी से अदा करवाकर उनका नाम लोन से हटाया जाए। ( Barwala Fraud News in Hindi )
समाधान शिविर में मामला दर्ज, जांच जारी
समाधान शिविर में मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी पक्ष से संवाद कर समाधान करने का विश्वास दिलाया है।
क्या है आगे का रास्ता?
विधवा महिला ईन्द्रो देवी की यह फरियाद समाधान शिविर में दर्ज होने के बाद प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाओं से होकर आगे बढ़ेगी। अगर आरोपी पक्ष दोषी पाया गया तो उसपर धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की संभावना है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.